रांची: राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कांके स्थित मुख्य न्यायाधीश के आवास पहुंचकर राज्य के मुख्य न्यायाधीश डॉ रवि रंजन से शिष्टाचार मुलाकात की. इस दौरान मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने मुख्य न्यायाधीश को फूलों का गुलदस्ता भेंट किया.
CM हेमंत सोरेन ने की मुख्य न्यायाधीश डॉ रवि रंजन से मुलाकात, गुलदस्ता भेंटकर जाना हालचाल - मुख्य न्यायाधीश से मिले सीएम हेमंत सोरेन
सूबे के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने रांची के कांके स्थित मुख्य न्यायाधीश के आवास पहुंचकर राज्य के मुख्य न्यायाधीश डॉ रवि रंजन से शिष्टाचार मुलाकात की.
गुलदस्ता भेंट करते सीएम
दरअसल, झारखंड हाई कोर्ट के पूर्व चीफ जस्टिस अनिरुद्ध बोस को सुप्रीम कोर्ट के जज बनाए जाने के बाद डॉ रवि रंजन को 13वें मुख्य न्यायाधीश बनाया गया है. राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और मुख्य न्यायाधीश डॉ रवि रंजन कि एक शिष्टाचार मुलाकात मुख्य न्यायाधीश के आवास पर हुई. राज्य के नए मुख्यमंत्री बनने के बाद पहली बार हेमंत सोरेन की मुख्य न्यायाधीश डॉ रवि रंजन से शिष्टाचार मुलाकात हुई है.