झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

I.N.D.I.A. की मुंबई में हुई अहम बैठक, कोऑर्डिनेशन कमेटी का हुआ गठन, सीएम हेमंत सोरेन को बनाया गया सदस्य

मुंबई में इंडिया दलों की महत्वपूर्ण बैठक हुई. जिसमें कई मुद्दों पर चर्चा हुई. बैठक में कोऑर्डिनेशन कमेटी का गठन किया गया. जिसमें झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को भी सदस्य बनाया गया है.

coordination committee of INDIA
coordination committee of INDIA

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Sep 1, 2023, 4:37 PM IST

Updated : Sep 1, 2023, 7:33 PM IST

मुबईः इंडिया दलों की महाराष्ट्र में अहम बैठक हुई. जिसमें झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को कोऑर्डिनेशन कमेटी का मेंबर बनाया गया है. बैठक में कुल 13 लोगों को कमेटी का सदस्य बनाया गया है.

ये भी पढ़ेंः INDIA Alliance Meeting 2nd day: विपक्षी गठबंधन 'इंडिया' ने दिया 'जुड़ेगा भारत-जीतेगा इंडिया' का नारा, बनी 13 सदस्यों की कोऑर्डिनेशन कमेटी

बता दें कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के साथ ही कोऑर्डिनेशन कमेटी में कांग्रेस के केसी वेणुगोपाल, एनसीपी के शरद पवार, डीएमके के एमके स्टालिन, शिवसेना के संजय रावत, राष्ट्रीय जनता दल से तेजस्वी यादव, तृणमूल कांग्रेस से अभिषेक बनर्जी, आम आदमी पार्टी के राघव चड्ढा, सपा से जावेद अली खान, जनता दल यूनाइटेड से ललन सिंह, सीपीआई के डी राजा, नेशनल कांफ्रेंस के उमर अब्दुल्ला और पीडीपी की महबूबा मुफ्ती शामिल हैं.

बता दें कि कोऑर्डिनेशन कमेटी के गठन पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि हम लोगों ने इंडिया को तेज रफ्तार देने के लिए कोऑर्डिनेशन कमेटी का गठन कर दिया है. इसके साथ ही तीन प्रस्ताव पर हम लोग तेजी से कम कर रहे हैं. जिसमें राज्यों में सीटों का बंटवारा, साथ ही किस तरीके से आगे बढ़ना है इसकी रणनीति लगभग तैयार कर दी गई है. कुछ और बैठकों में उसे अंतिम रूप दे दिया जाएगा. मल्लिकार्जुन खड़गे ने पीएम मोदी और केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि सरकार ने केंद्रीय एजेंसियों को सत्यानाश कर दिया है.

गठबंधन 13 सदस्यीय को-ऑर्डिनेशन कमेटी का ऐलान

  • के सी वेणुगोपाल - कांग्रेस
  • शरद पवार - राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी
  • एम के स्टालिन - द्रविड़ मुनेत्र कड़गम
  • संजय राउत - शिवसेना
  • तेजस्वी यादव - राष्ट्रीय जनता दल
  • अभिषेक बनर्जी - तृणमूल कांग्रेस
  • राघव चड्ढा - आम आदमी पार्टी
  • जावेद अगली खान - समाजवादी पार्टी
  • लल्लन सिंह- जनता दल यूनाइटेड
  • हेमंत सोरेन - झारखंड मुक्ति मोर्चा
  • डी राजा - सीपीआई
  • उमर अब्दुल्लाह - नेशनल कॉन्फ्रेंस
  • महबूबा मुफ्ती - पीडीपी
Last Updated : Sep 1, 2023, 7:33 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details