रांची:सत्तारूढ़ झारखंड मुक्ति मोर्चा की राज्य संगठनात्मक बैठक रांची के सोहराय भवन में हुई. इस बैठक में मुख्यमंत्री और पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन भी शामिल हुए. राज्य के सभी जिला अध्यक्षों, जिला सचिवों, ब्लॉक अध्यक्षों और ब्लॉक सचिवों के साथ हुई इस बैठक में सभी को संगठन को मजबूत करने के साथ-साथ चुनावी तैयारियों में जुटने का निर्देश दिया गया. इसके साथ ही झामुमो के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन ने सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को जनता के बीच ले जाने के निर्देश भी कार्यकर्ताओं को दिए.
यह भी पढ़ें:झामुमो का वार, उधार के सिंदूर से सुहागन बनना चाहती है झारखंड भाजपा, बाबूलाल ने कहा- उनकी पैदाइश ही बीजेपी की
बैठक के बाद मुख्यमंत्री और झामुमो के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन ने कहा कि राजनीतिक दल अक्सर चुनाव के लिए तैयार रहते हैं. यह बैठक पहले होनी थी लेकिन किसी न किसी कारण से नहीं हो सकी. उन्होंने कहा कि राजनीति में पाठशालाएं चलती रहती हैं. हमें संगठन को मजबूत करना है.
इसके साथ ही झामुमो के केंद्रीय महासचिव विनोद पांडेय ने सवालों के जवाब दिए. उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनाव के दौरान अगर सहयोगी दल चुनावी सभा का आग्रह करेंगे तो मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन उसमें जरूर शामिल होंगे. वहीं उन्होंने कहा कि चुनाव में कौन छोटा भाई होगा और कौन बड़ा भाई, इसका फैसला इंडिया दल की बैठक में तय हो जाएगा.
पार्टी अधिकारियों की शिकायत की गई:झारखंड मुक्ति मोर्चा की राज्य संगठनात्मक बैठक के दौरान कई जिलों से आये झामुमो प्रतिनिधियों ने शिकायत की है कि जिले के अधिकारी उनकी बात नहीं सुनते हैं. ऐसे में पार्टी की ओर से उन्हें आश्वासन दिया गया कि उनके पदाधिकारी उनकी बात जरूर सुनेंगे. साथ ही उन्हें कहा गया कि वे आम जनता की बात सुनें.