रांची: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने शुक्रवार को धुरवा के एचईसी परिसर में बन रहे झारखंड अर्बन प्लैनिंग मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट का मुआयना किया. स्टेट सेक्रेटेरिएट के ठीक पिछले हिस्से में बन रहे इस इमारत में अर्बन मैनेजमेंट एंड टाउन प्लैनिंग की पढ़ाई होनी है. मुख्यमंत्री के साथ उनके प्रधान सचिव राजीव अरुण एक्का के अलावा कई वरिष्ठ अधिकारी भी इस मौके पर मौजूद रहे. लगभग आधे घंटे तक पूरे कैंपस में बन रही इमारतों का मुआयना करने के बाद मुख्यमंत्री ने कहा कि अक्सर सड़क से आते जाते वह इस निर्माणाधीन कैंपस को देख रहे थे.
सीएम हेमंत संग अधिकारियों ने किया जेयूपीएमाई का मुआयना, कहा- आगे चलकर किया जाएगा कैंपस के उपयोग - रांची में मैनेजमेंट एंड टाउन प्लैनिंग की पढ़ाई
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने एचईसी परिसर में बन रहे झारखंड अर्बन प्लैनिंग मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट का मुआयना किया. इस दौरान उनके साथ कई अधिकारी भी मौजूद रहे. इस इमारत में अर्बन मैनेजमेंट एंड टाउन प्लैनिंग की पढ़ाई होनी है.
सीएम ने किया जेयूपीएमाई का मुआयना
इसे भी पढे़ं:-झारखंड में जल्द शुरू होंगे उद्योग, मुख्यमंत्री से की बातः फग्गन सिंह कुलस्ते
दरअसल, प्रदेश के नगर विकास विभाग ने नगर विकास से जुड़ी शिक्षा शुरू करने के लिए पहल की थी. उसी के मद्देनजर जेयूपीएमाई तैयार किया गया था. इसके तहत वहां पांच सेंटर फॉर एक्सीलेंस स्थापित करने की प्लानिंग है. संस्थान को बेहतर रूप में विकास करने के लिए अधिकारियों का एक दल भी हैदराबाद स्थित नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ अर्बन अफेयर्स का दौरा करने जाने वाला था.