रांची: झारखंड की राजधानी रांची में होने वाले एशियन महिला हॉकी चैंपियनशिप की तैयारी जोरों पर है. यह आयोजन 27 अक्टूबर से पांच नवंबर तक होना है. इस चैंपियनशिप में भारत के अलावा जापान, दक्षिण कोरिया, चीन, मलेशिया और थाईलैंड की टीमें भाग लेंगी. इस आयोजन को भव्य और आकर्षक बनाने की तैयारी की जा रही है. रांची के मोरहाबादी स्थित हॉकी स्टेडियम में इसका आयोजन होगा. आयोजन को लेकर तैयारियां चल रही हैं.
रांची के हॉकी स्टेडियम का सीएम ने किया निरीक्षण, अधिकारियों को दिए कई दिशा निर्देश - इंटरनेशनल हॉकी स्टेडियम
27 अक्टूबर को एशियन महिला हॉकी चैंपियनशिप का रांची में आगाज होगा. इसको लेकर रांची के हॉकी स्टेडियम में रेनोवेशन का काम चल रहा है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने हॉकी स्टेडियम के कार्य का जायजा लिया और अधिकारियों को कई दिशा निर्देश दिए. CM Hemant Soren Inspected Hockey Stadium Ranchi.
Published : Oct 2, 2023, 3:17 PM IST
|Updated : Oct 2, 2023, 8:54 PM IST
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने लिया जायजाःएशियन महिला हॉकी चैंपियनशिप की तैयारी को लेकर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सोमवार को मोरहाबादी स्थित मरांग गोमके जयपाल सिंह मुंडा एस्ट्रोटर्फ स्टेडियम का निरीक्षण किया. इस दौरान आगामी एशियन महिला हॉकी चैंपियनशिप को लेकर की जा रही तैयारी से मुख्यमंत्री अवगत हुए. मौके पर मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को स्टेडियम की व्यवस्था से जुड़े कई अहम दिशा निर्देश दिए. मुख्यमंत्री ने कहा कि मरांग गोमके जयपाल सिंह मुंडा एस्ट्रोटर्फ स्टेडियम में खिलाड़ियों और दर्शकों के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर की सुविधा प्रदान करना राज्य सरकार की प्राथमिकता है. यह स्टेडियम राज्य का इंटरनेशनल हॉकी स्टेडियम है. इस स्टेडियम की व्यवस्था उच्च स्तरीय होनी चाहिए.
स्टेडियम में बिछाई गई ब्लू टर्फ का निरीक्षण कियाःमौके पर मुख्यमंत्री ने स्टेडियम में बिछाई गई आधुनिक ब्लू टर्फ का निरीक्षण किया. अधिकारियों ने मुख्यमंत्री को अवगत कराते हुए कहा कि स्टेडियम में अभी रेनोवेशन का कार्य प्रगति पर है. जल्द ही इसे पूरा कर लिया जाएगा. निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री ने स्टेडियम के दर्शक दीर्घा में लगी कुर्सियों की साफ-सफाई, पेंटिंग, स्टेडियम परिसर का रंग-रोहन, मैदान के अंदर और बाहर लगी एलईडी स्क्रीन को दुरुस्त करने और स्टेडियम में चिन्हित जगह पर स्पोर्ट्स पर्सन का फोटो लगाने, डिस्प्ले स्क्रीन को बड़ा करने सहित कई अन्य दिशा निर्देश दिए.