रांची: सीएम द्वारा ली गई हाईलेवल मीटिंग में मुख्य सचिव डीके तिवारी, अपर मुख्य सचिव सुखदेव सिंह, डीजीपी एमपी राव समेत वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे. इससे पहले सीएम सोरेन ने इस काम में लगे सरकारी कर्मियों का उत्साह बढ़ाते हुए उन्हें धन्यवाद दिया.
सीएम हेमंत सोरेन ने बढ़ाया सरकारी कर्मियों का उत्साह, आपदा में सेवा देने के लिए कहा- शुक्रिया - झारखंड में कोरोना वायरस
प्रदेश के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कोरोना वायरस से बचने के लिए उठाए जा रहे कदमों को लेकर समीक्षा बैठक की. ये मीटिंग सीएम के कांके रोड स्थित आवास पर हुई.
एक वीडियो के माध्यम से सीएम ने कहा कि पूरा देश और झारखंड लॉकडाउन है. इस दौरान अलग-अलग विभागों के कर्मचारियों का उन्होंने धन्यवाद किया. सीएम ने कहा कि इस समय में जो लोग सरकार के एक अंग के रूप में ग्रामीण क्षेत्र से लेकर शहरों तक सुविधा उपलब्ध करा रहे हैं. उन सब को धन्यवाद देता हूं.
उन्होंने कहा कि आपदा की घड़ी में सरकारी व्यवस्था और सरकारी कर्मचारियों की वास्तविक छवि दिखती है. साथ ही उन्होंने कहा कि उम्मीद और विश्वास है कि राज्य के कर्मचारी इस आपदा की घड़ी में अपने साहसिक कदमों को दिखाएंगे. सीएम ने कहा कि इस आपदा की घड़ी में जितना अधिक से अधिक आम नागरिकों को सुविधा उपलब्ध करा पाएं, यह बड़ा मकसद होगा. उन्होंने इसके साथ ही कर्मियों को खुद भी सुरक्षित रखने को कहा.