रांची:राज्य में निर्बाध बिजली आपूर्ति करने की दिशा में ऊर्जा विभाग ने एक बड़ी सफलता हासिल की है. गढवा और इसके आसपास की जनता को सौगात के रुप में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कई सब स्टेशन का उद्घाटन और शिलान्यास किया है. प्रोजेक्ट भवन में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने भागोडीह 132/33 केवी ग्रिड सब स्टेशन का उदघाटन किया. इस मौके पर मुख्यमंत्री ने 132/33 केवी ग्रिड सब स्टेशन छत्तरपुर और भवनाथपुर का शिलान्यास किया.
अब तक भागोडीह सब स्टेशन क्षेत्र में बिजली आपूर्ति के लिए झारखंड को बिहार और यूपी पर निर्भर रहना पड़ता था जिसके कारण परेशानी होती थी. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने भागोडीह सब स्टेशन का ऑनलाइन उदघाटन किया. इस दौरान सीएम वहां की जनता से भी जुड़े. उद्घाटन स्थल पर पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथिलेश ठाकुर मौजूद थे. मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने मुख्यमंत्री को गढ़वा क्षेत्र की जनता की ओर से धन्यवाद दिया.
यह भी पढ़ें:नमाज के लिए आवंटित कमरे को लेकर बवाल पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का विपक्ष पर तंज, बोले- मन में है राक्षस
भागोडीह सब स्टेशन चालू होने से गढ़वा और आसपास के लोगों को मिलेगा लाभ
भागोडीह सब स्टेशन के चालू होने से करीब 80 मेगावाट बिजली की आपूर्ति इस ग्रिड से की जा सकेगी जिससे गढ़वा जिले के मकरी, पंडरिया, बुका, गरदा, सरईया, अरसाली आदि क्षेत्रों के लाखों लोग लाभान्वित होंगे और लो वोल्टेज की समस्या से निजात मिल सकेगी. इससे पहले 18 अगस्त 2020 को भागोडीह सब स्टेशन का लोकार्पण किया गया था लेकिन गढ़वा को बिजली आपूर्ति रेहला बी मोड़ के माध्यम से होती थी जो लंबी लाइन है. इसके कारण ट्रिपिंग की समस्या होती थी. इसके अलावा बिहार और यूपी से बिजली की आपूर्ति इन क्षेत्रों में होती थी. अब झारखंड बिजली वितरण निगम का अपना अधिकार क्षेत्र होगा. इस परियोजना पर 26.74 करोड़ खर्च हुआ है.
छत्तरपुर और भवनाथपुर सब स्टेशन का शिलान्यास
भविष्य में बिजली की होने वाली मांग को देखते हुए भवनाथपुर और छत्तरपुर में विद्युत सब स्टेशन निर्माण के लिए शिलान्यास किया गया है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने इसकी ऑनलाइन आधारशिला रखते हुए कहा कि इससे क्षेत्र की जनता को निर्बाध बिजली उपलब्ध होगी. पहली बार विभाग द्वारा GIS का निर्माण कराया जा रहा है जो आधुनिक तकनीक है. इससे ग्रिड में होने वाली गड़बड़ी को रोकने में कामयाबी मिलेगी.
ऊर्जा सचिव अविनाश कुमार ने इसे बड़ी सफलता मानते हुए कहा कि इससे पलामू प्रमंडल में बिजली आपूर्ति निर्बाध रूप से हो सकेगी. जेयूवीएनएल के एमडी केके वर्मा ने कहा कि वर्तमान सरकार गुणवत्तापूर्ण बिजली आपूर्ति करने के लिए कृतसंकल्पित है. इस दिशा में विभाग द्वारा कार्य किये जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि इस ग्रिड के उद्घाटन होने से अब एक दो घंटे नहीं बल्कि निर्बाध बिजली गढ़वा और पलामू में मिलेगा. आने वाले समय में चतरा लाइन चालू होने से हम आत्मनिर्भर हो जाएंगे और डीवीसी कमांड से बाहर हो जाएंगे.
132/33 केवी के लग रहे दोनों सब स्टेशन को 24 महीने के अंदर तैयार कर लेने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. करीब 38.07 करोड़ की लागत से बन रहे भवनाथपुर सब स्टेशन को बनाने के लिए विभाग द्वारा 15 मार्च 2019 को ही आदेश दिया गया था लेकिन जमीन को लेकर स्थानीय लोगों के विरोध के कारण यह अब तक लटका हुआ था. छत्तरपुर में बनने वाले सब स्टेशन की लागत राशि 53.23 करोड़ है जिसके बनने से पांकी, नवडीहा, जपला से जुड़ेगा और इससे डाल्टनगंज से बिजली मिलेगा. इन दोनों सब स्टेशन के तैयार हो जाने से गढ़वा और पलामू जिला बिजली के मामले में आत्मनिर्भर हो जायेगा.