रांची में एचईसी के नेहरू पार्क का सीएम हेमंत सोरेन ने उद्घाटन किया रांचीः समय के साथ जर्जर हो चुका राजधानी रांची का नेहरू पार्क अब नये कलेवर में नजर आ रहा है. इस पार्क की सूरत बदल गई है. गुरुवार 9 नवंबर को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने जीर्णोद्धार के बाद एचईसी स्थित इस नेहरू पार्क का उदघाटन किया.
इसे भी पढ़ें- रांची: HEC परिसर स्थित नेहरू पार्क का होगा कायाकल्प, CM ने दिए निर्देश
नगर विकास विभाग के द्वारा करीब 3.38 करोड़ की लागत से तैयार इस पार्क की रौनक देखते बन रही है. इस मौके पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और सीएम के सचिव विनय कुमार चौबे ने पंडित जवाहर लाल नेहरू की आदमकद मूर्ति पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर उन्हें नमन किया. इस मौके पर हेमंत सोरेन के समर्थन में जमकर जिंदाबाद के नारे भी लगे. झारखंड मंत्रालय के पास इस पार्क की जर्जर स्थिति को देखकर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अगस्त 2020 में यहां आकर निरीक्षण किया था. इसके बाद इस पार्क के जीर्णोद्धार का जिम्मा नगर विकास विभाग के जुडको को दिया गया था.
नेहरू पार्क में राजस्थान का गजीबो बना आकर्षण का केंद्रः जीर्णोद्धार के बाद नेहरू पार्क में राजस्थान का गजीबो आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. यहां आने के बाद आपको राजस्थान के महल में बने गजीबो याद आने लगेगा. इसके अलावा रंग बिरंगी लाइट इस पार्क को शाम होने के बाद दूर से ही खासा आकर्षित करता है. म्यूजिकल फाउंटेन और लाइटिंग यहां आने वाले लोगों को खासा आकर्षित करता है. जर्जर हो चुके इस नेहरू पार्क में सौदर्यीकरण के दौरान पेड़ पौधे भी लगाए गए हैं, जो पार्क को खुबसूरत बना रहा है.
मार्निंग वॉक करने वाले के लिए भी फुटपाथ बनाया गया है साथ ही यहां आने वाले पर्यटकों के लिए पानी, शौचालय और बैठने के लिए कुर्सियां भी जगह जगह लगाई गई हैं. बुजुर्गों के टहलने के लिए खास प्रबंध इस पार्क में किए गए हैं, इनके लिए वॉकिंग ट्रैक भी बनाया गया है. पार्क में लैंडस्कैपिंग के साथ-साथ बच्चों के मनोरंजन के लिए अलग से स्थान निर्धारित किया गया है, जिसे आकर्षक ढंग से झूलों के साथ सजाया गया है.