झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रांची के होटवार स्टेडियम में राष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन, सीएम हेमंत सोरेन ने किया उद्घाटन - होटवार स्थित मेगा स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स

रांची के होटवार स्टेडियम में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अंडर-17 सब जूनियर बालक-बालिका राष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिता (National Wrestling Tournament) का उद्घाटन किया और खिलाड़ियों को प्रोत्साहित किया.

Hotwar Stadium Ranchi
Hotwar Stadium Ranchi

By

Published : Apr 15, 2022, 2:15 PM IST

Updated : Apr 15, 2022, 4:49 PM IST

रांची: राजधानी के होटवार स्टेडियम (Hotwar Stadium Ranchi) में राष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने प्रतियोगिता का उद्घाटन किया और अंडर-17 सब जूनियर बालक बालिका राष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिता में भाग लेने वाले खिलाड़ियों की हौसला अफजाई की. इस आयोजन में देश के विभिन्न राज्यों के पहलवान हिस्सा ले रहे हैं.

इसे भी पढ़ें- रांची में पहली बार आयोजित हो रही है फेडरेशन कप, 15 से 19 अप्रैल तक 1200 पहलवानों का होगा जमावड़ा

झारखंड में पहली बार फेडरेशन कप का आयोजन किया गया है. रांची के होटवार स्थित मेगा स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स में 15 से 19 अप्रैल तक विभिन्न वर्ग की प्रतियोगिताएं आयोजित हो रही हैं. एक तरफ जहां अंडर-17 सब जूनियर बालक बालिका राष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिता का आगाज शुक्रवार से हो चुका है. वहीं 17 से 19 अप्रैल तक फेडरेशन सीनियर कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन होना है. इन दोनों प्रतियोगिता का उद्घाटन सीएम हेमंत सोरेन ने किया.

देखें पूरी खबर
रांची के होटवार स्थित मेगा स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स में राष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिता के आयोजन में कुल 12 सौ से अधिक पहलवान जुटे हैं. 15 से 17 अप्रैल तक अंडर-17 सब जूनियर बालक बालिका कुश्ती प्रतियोगिता का आगाज हो चुका है. वहीं 17 से 19 अप्रैल तक फेडरेशन कप सीनियर महिला और पुरुष कुश्ती प्रतियोगिता आयोजित है. राजधानी रांची में पहली बार यह प्रतियोगिताएं आयोजित हो रही हैं. फेडरेशन कप सीनियर कुश्ती प्रतियोगिता में 450 पहलवान शामिल हो रहे हैं. जबकि सब जूनियर कुश्ती प्रतियोगिता में अंडर-17 आयु वर्ग के अलग-अलग आयु वर्ग कैटेगरी के 850 पहलवान शामिल हो रहे हैं. प्रतियोगिता के पहले दिन पुरुष कैटेगरी में विभिन्न आयु वर्ग की प्रतियोगिताएं आयोजित हुईं. इस दौरान झारखंड के कुश्ती पहलवानों ने बेहतर प्रदर्शन किया.

27 राज्यों के पहलवान ले रहे हैं हिस्साः प्रतियोगिता के दूसरे दिन महिला कुश्ती पहलवान जोर आजमाइश करेंगे. इस प्रतियोगिता में 30 गोल्ड मेडल के लिए 27 राज्यों के खिलाड़ी जोर लगा रहे हैं. उद्घाटन के मौके पर सीएम हेमंत सोरेन पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कहा कि झारखंड में लगातार प्रतिभाएं आगे आ रही है. सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों के खिलाड़ी आज अंतर्राष्ट्रीय पटल पर अपना लोहा मनवा रहे हैं. झारखंड के खिलाड़ियों को हर वह सुविधा दी जा रही है जिनकी उन्हें जरूरत है.

उन्होंने कहा कि इस प्रतियोगिता के जरिए अन्य राज्यों के खिलाड़ी भी अपने प्रतिभा को दिखा पाएंगे और अंतरराष्ट्रीय पटल पर अपने देश का नाम रोशन करेंगे. मुख्यमंत्री ने कहा कि खेल विभाग को इस प्रतियोगिता के सफल आयोजन को लेकर दिशा निर्देश दे दिया है. झारखंड कुश्ती एसोसिएशन की यह पहल बेहतर है और संघ को खेल विभाग हर संभव मदद कर रही है. खिलाड़ियों को कोई परेशानी नहीं होगी. उनके ठहरने से लेकर खाने-पीने तक की बेहतर व्यवस्था झारखंड में की गई है.

खेल का बेहतर माहौलः इस मौके पर भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृज भूषण शरण सिंह ने कहा कि झारखंड में भी लगातार मेडल आ रहे है. टैलेंट घर पर ना बैठे इसके लिए कुछ नियम में बदलाव किया गया है. झारखंड में खेल आयोजन के लिए इंफ्रास्ट्रक्चर बेहतर है जो किसी भी अन्य राज्य में नहीं है. यहां बेहतर व्यवस्था के साथ-साथ खिलाड़ियों को खेल के लिए एक माहौल भी मिलता है.

Last Updated : Apr 15, 2022, 4:49 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details