झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Ranchi News: राज्य में कौशल विकास को बढ़ावा देने के लिए सेवा कैफे की शुरुआत, सीएम करेंगे उद्घाटन - etv news

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज कौशल विकास के तहत प्रेझा फाउंडेशन द्वारा संचालित सेवा कैफे का शुभारंभ करेंगे. इस दौरान नियुक्ति पत्र भी सौंपा जाएगा. सेवा कैफे के जरिए झारखंड की बेटियों को एक सफल उद्यमी बनाने की पढ़ाई कराई जाएगी.

CM Hemant Soren inaugurate Sewa Cafe
CM Hemant Soren inaugurate Sewa Cafe

By

Published : Jun 28, 2023, 7:21 AM IST

रांची: बेटियों को उद्यमी बनाने का सरकार का अभियान अब रंग लाने लगा है. इसके लिए सेवा कैफे की शुरुआत की गई है. जिसका शुभारंभ मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज करेंगे. इस सेवा कैफे को कौशल विकास के तहत प्रेझा फाउंडेशन द्वारा संचालित किया जा रहा है. इस उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान बेटियों को नियुक्ति पत्र भी सौंपा जायेगा. इस मौके पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के द्वारा नर्सिंग और आईटीआई कौशल कॉलेज और कल्याण गुरुकुल के 500 छात्र-छात्राओं को नियुक्ति पत्र वितरित किया जाएगा.

यह भी पढ़ें:सीएम हेमंत सोरेन करेंगे आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम की समीक्षा, ऑनलाइन जुड़ेंगे सभी जिलों के डीसी

कल्याण विभाग झारखंड सरकार के विशेष प्रयोजन वाहिनी के रूप में कार्य कर रहे प्रेझा फाउंडेशन द्वारा आईटीआई कौशल कॉलेज नगरा टोली में कार्यक्रम आयोजित किया गया है. इस दौरान मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन छात्राओं के द्वारा संचालित सेवा कैफे का भी उद्घाटन करेंगे. दोपहर 1 बजे से आयोजित इस कार्यक्रम में अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति और पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग के मंत्री चंपई सोरेन, अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के मंत्री हफीजुल हसन भी उपस्थित रहेंगे.

सफल उद्यमी बनाने में जुटी सरकार: कौशल विकास को बढ़ावा देने के उद्देश्य से राज्य सरकार युवाओं को सफल उद्यमी बनाने पर जोर दे रही है. जिसके तहत राज्य सरकार के विशेष प्रयोजन वाहिनी के रूप में कार्य कर रही प्रेझा फाउंडेशन द्वारा सेवा कैफे के जरिए छात्राओं को एक सफल उद्यमी बनाने का लक्ष्य तय किया गया है.

लड़कियों को कराई जाएगी उद्यम बनने की पढ़ाई:सेवा कैफे के माध्यम से लड़कियों में उद्यमिता संबंधी व्यावहारिक ज्ञान की जानकारी कॉलेज में पढ़ाई के दौरान कराई जाएगी. कल्याण विभाग ने इसके लिए राज्य के 24 जिलों में 28 कल्याण गुरुकुल, 8 नर्सिंग कौशल कॉलेज और एक आईटीआई कौशल कॉलेज का संचालन प्रेझा फाउंडेशन को दिया है. इस परियोजना के माध्यम से अभी तक 30,000 से अधिक युवक-युवतियों को देश की नामी-गिरामी कंपनियों में रोजगार का अवसर प्रदान किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details