रांची: झारखंड में वैश्विक महामारी कोरोना ने बदली सिसायत की तस्वीर, एक तरफ जहां राज्य के मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन होम क्वॉरेंटाइन में है. वहींं, दूसरी तरफ सत्ताधारी दल झामुमो और प्रमुख विपक्षी दल बीजपी के दरवाजे आम लोगों के लिए बंद हो गए हैं. इतना ही नहीं सरकार में शामिल कांग्रेस पार्टी के दफ्तर में भी 10 पार्टी नेताओं कर्मियों को जाने की इजाजत दी गई है.
सत्ताधारी और विपक्षी दलों के दरवाजे आमलोगों के लिये बंद
हालांकि होम क्वॉरेंटाइन में जाने के कुछ ही घंटों के बाद उन्होंने सोशल मीडिया पर बाकायदा आकर लोगों से अपनी शिकायतें अलग-अलग सोशल मीडिया के प्लेटफार्म पर रखने की अपील भी की. वहीं उनके राजनीतिक दल झारखंड मुक्ति मोर्चा ने अपने कार्यालय का दरवाजा अगले कुछ दिनों तक के लिए बंद कर दिया है. सूबे में विपक्षी भारतीय जनता पार्टी का कार्यालय भी फिलहाल बंद कर दिया गया है. बीजेपी कार्यालय के बाहर एक पोस्टर लगा दिया गया है जिसमे साफ लिखा हुआ है कि कार्यकर्ता कार्यालय ना आए. साथ ही प्रदेश अध्यक्ष या संगठन महामंत्री से बात कर उनसे इजाजत लेकर ही ऑफिस में प्रवेश मिलेगा.
कांग्रेस ऑफिस में बैठक पर पाबंदी
पूरे कोरोना काल में सक्रिय रहे झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने स्पष्ट किया कि लोगों की परेशानियों के लिए उनके दरवाजे खुले हैं. झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता आलोक दुबे ने बताया कि पार्टी ऑफिस में गिने चुने लोगों का आना जाना है, साथ ही स्पष्ट रूप से हिदायत दी गई है कि भीड़ भाड़ नहीं लगानी है. उन्होंने कहा कि पार्टी दफ्तर में आने वाले लोगों के बीच सोशल डिस्टेंसिंग मेंटेन की जा रही है साथी सैनिटाइजर का उपयोग भी किया जा रहा है.