रांचीःसीएम हेमंत सोरेन ने शनिवार को परिवार के साथ होली खेली. इस दौरान सभी ने एक दूसरे को रंग गुलाल लगाया. सीएम हेमंत सोरेन ने अपने पिता जेएमएम सुप्रीमो शिबू सोरेन और माता रूपी सोरेन के पैर छूए और आशीर्वाद लिया. सीएम ने होली पर राज्यवासियों को शुभकामना दी है. इसी के साथ सभी शांति और सौहार्द्र के साथ होली मनाने की अपील की. सीएम ने कहा कि, रंगों का त्योहार होली हमारी परंपरा और सहिष्णुता की धरोहर है. इसलिए इसकी भावना के अनुरूप उत्साह के साथ होली मनाएं.
सीएम हेमंत सोरेन ने परिवार संग खेली होली, माता-पिता का पैर छूकर लिया आशीर्वाद ये भी पढ़ें-राजनेताओं पर चढ़ा होली का खुमार, भोजपुरी गीत पर जमकर थिरके विधायक सीपी सिंह
हर्बल रंगों से होली खेलने के बाद सीएम हेमंत सोरेन ने परिवार के लोगों के साथ फोटो भी खिंचवाई. बाद में मुख्यमंत्री ने इसे अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया. इसी के साथ उन्होंने ट्वीट कर राज्य के लोगों को होली की शुभकामनाएं दीं. सीएम हेमंत सोरेन ने राज्य के लोगों को बाहा पर्व की भी शुभकामना दी. सीएम हेमंत सोरेन ने अपने ट्वीट में लिखा कि होली और प्रकृति पर्व बाहा पोरोब के अवसर पर आदरणीय बाबा दिशोम गुरुजी तथा मां से आशीर्वाद लिया. सभी राज्यवासियों को होली और बाहा पोरोब की पुनः अनेक-अनेक शुभकामनाएं और जोहार.
सीएम हेमंत सोरेन ने परिवार संग खेली होली, माता-पिता का पैर छूकर लिया आशीर्वाद सीएम हेमंत सोरेन ने परिवार संग खेली होली, माता-पिता का पैर छूकर लिया आशीर्वाद सीएम हेमंत सोरेन ने परिवार संग खेली होली, माता-पिता का पैर छूकर लिया आशीर्वाद पार्टी कार्यकर्ताओं ने सीएम को दी शुभकामनाःहोली पर झारखंड मुक्ति मोर्चा के तमाम कार्यकर्ताओं ने भी सीएम हेमंत सोरेन को होली की शुभकामनाएं दी हैं. तमाम लोगों ने उनको टैग करते हुए HAPPY HOLI का संदेश लिखा है. जेएमएम के तमाम पदाधिकारियों और उनके मंत्रिमंडल के सहयोगियों ने भी सीएम को शुभकामनाएं दी हैं.