रांची: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने मंगलवार को कहा कि प्रधानमंत्री किसान योजना से छूटे 9 लाख से अधिक किसानों को जोड़कर उन्हें लाभ पहुंचाया जाए. अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए उन्होंने कहा कि राज्य के 23 लाख किसान अब तक उस योजना पोर्टल में निबंधित हो चुके हैं. उन्होंने कहा कि हर तरह के किसानों को इस योजना से लाभ पहुंचाना है, ताकि 15 अगस्त तक इन सभी छोटे किसानों के खाते में योजना की आर्थिक सहायता दी जा सके. राज्य में प्रस्तावित नई योजना और बाजार समिति के प्रस्ताव की समीक्षा के दौरान मुख्यमंत्री ने यह निर्देश दिया है.
सीएम ने की रिव्यू मीटिंग, कहा- पीएम किसान योजना से छूटे 9 लाख से अधिक किसानों करें लाभान्वित - Hemant Soren holds meeting with Agriculture Minister
रांची में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कृषि मंत्री बादल पत्रलेख समेत कई अधिकारियों के साथ बैठक की. जिसमें उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री किसान योजना से छूटे 9 लाख से अधिक किसानों को जोड़कर उन्हें लाभ पहुंचाया जाए. उन्होंने कहा कि राज्य के 23 लाख किसान अब तक उस योजना पोर्टल में निबंधित हो चुके हैं. उन्होंने कहा कि हर तरह के किसानों को इस योजना से लाभ पहुंचाना है.
बाजार समिति के प्रस्ताव में रही ये खास बात
प्रदेश में अब एक राज्य एक बाजार की जरूरत है. किसी भी व्यापारी को उसे एक ही जिला में व्यापार करने की बाध्यता नहीं होगी. निजी बाजार की स्थापना होगी. घोषित बाजारों के रूप में गोदाम, कोल्ड स्टोरेज की घोषणा की जाएगी. एक ई-बाजार होगा, राज्य और केंद्र शासित प्रदेश में बाजार शुल्क एकल होगा और एकल ट्रेडिंग होगी. एकीकृत बाजार क्षेत्र और बाजार समिति का गठन होगा.
बैठक में ये रहे मौजूद
बैठक में मुख्यमंत्री के अलावा कृषि मंत्री बादल पत्रलेख, मुख्य सचिव सुखदेव सिंह, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव राजीव अरुण एक्का, कृषि विभाग के सचिव अबू बकर सिद्दीकी समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे.