झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

सीएम हेमंत सोरेन ने ईडी को दिया अपनी संपत्तियों का ब्योरा - Jharkhand news

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अपनी संपत्तियों का ब्योरा ईडी को दिया है (Hemant Soren has given details of his assets to ED). सीएम हेमंत सोरेन को ईडी ने पिछले महीने पूछताछ के लिए बुलाया था. उनसे साहिबगंज में अवैध खनन के जरिए मनी लाउंड्रिंग मामले में पूछताछ की गई थी.

Hemant Soren has given details of his assets to ED
सीएम हेमंत सोरेन

By

Published : Dec 27, 2022, 10:23 PM IST

रांची: झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने ईडी को अपनी संपत्ति का ब्योरा दिया है (Hemant Soren has given details of his assets to ED). साहिबगंज जिले में अवैध खनन के जरिए एक हजार करोड़ से अधिक की मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में ईडी ने बीते 17 नवंबर को हेमंत सोरेन से पूछताछ की थी. इसी दौरान उनसे उनकी संपत्ति का ब्योरा मांगा गया था.

ये भी पढ़ें:मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से साढ़े 9 घंटे तक ईडी दफ्तर में हुई पूछताछ, दिन भर और क्या कुछ हुआ ?

सीएम हेमंत सोरेन ने ईडी को जो ब्योरा सौंपा है, उसका तफसील अभी सामने नहीं आ पाया है. बताया जा रहा है कि उनकी चुनावी हलफनामे में दर्ज संपत्तियों और उसके बाद दो साल के इनकम टैक्स रिटर्न के आधार पर संपत्ति के बारे में ईडी को बताया है. माना जा रहा है कि ईडी ने भी अपने विभिन्न स्रोतों और जांच के दौरान कई संपत्ति की जानकारी जुटाई है. सोरेन की ओर से सौंपे गए ब्योरे के आधार पर इनका क्रॉस वेरिफिकेशन किया जाएगा.

बता दें कि अवैध खनन की जांच कर रही ईडी ने सीएम के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा, प्रेम प्रकाश और बच्चू यादव के खिलाफ विशेष पीएमएलए कोर्ट में जो चार्जशीट दाखिल किया था, उसमें दावा किया गया है कि पावर प्रेम प्रकाश ने कोलकाता के व्यवसायी अमित अग्रवाल और साहिबगंज निवासी झामुमो नेता पंकज मिश्रा के साथ मिलकर मनी लांड्रिंग की है. चार्जशीट में यह भी दावा किया गया है कि इन्हें मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का संरक्षण मिलता रहा है. इसी के आधार पर ईडी ने उनसे बीते 17 नवंबर को पूछताछ की थी. ईडी ने उनसे पूछा था कि साहिबगंज में पंकज मिश्रा के संरक्षण में चल रहे अवैध खनन के रैकेट के बारे में उन्हें जानकारी थी या नहीं? इस बारे में उन तक कोई शिकायत पहुंची या नहीं और अगर पहुंची तो उन्होंने कोई कार्रवाई की या नहीं?

मनी लांड्रिंग मामले में गिरफ्तार किए गए पावर ब्रोकर प्रेम प्रकाश और कारोबारी अमित अग्रवाल से रिश्तों के बारे में भी हेमंत सोरेन से सवाल किए गए थे। अवैध खनन के मामलों में छापेमारी के दौरान ईडी ने जो साक्ष्य जुटाए हैं, उनके आधार पर भी सीएम से कई जानकारियां मांगी गई थीं।

--आईएएनएस

ABOUT THE AUTHOR

...view details