रांचीःझारखंड के पड़ोसी राज्य ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक शनिवार को 75 साल के हो गए. पटनायक के जन्मदिन पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दी हैं. इसके अलावा केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने भी पूर्वी राज्य के मुख्यमंत्री को जन्मदिन की बधाई दी है.
सीएम हेमंत सोरेन ने नवीन पटनायक को दी शुभकामना ये भी पढ़ें-दिल्ली में कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक शुरू, आगामी विधानसभा चुनावों पर मंथन
सीएम हेमंत सोरेन ने शनिवार को अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर कहा कि मुख्यमंत्री नवीन पटनायक आपको जन्मदिन की शुभकामना. आपकी सेहत हमेशा अच्छी रहे. ओडिशा के मुख्यमंत्री के जन्मदिन पर केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने भी शुभकामनाएं दी हैं.गोयल ने पटनायक की तस्वीर पोस्ट कर लिखा कि ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक को जन्मदिन मुबारक हो. उन्होंने लिखा कि आप स्वस्थ और दीर्घायु हों. कहा कि आपका जीवन ओडिशा के लोगों की सेवा के लिए समर्पित रहे.
पीयूष गोयल ने नवीन पटनायक को दी शुभकामना कैसे बढ़ा राजनीतिक सफर
नवीन पटनायक का जन्म 16 अक्टूबर 1946 को ओडिशा के कटक नगर में हुआ था. 1997 में पिता बीजू पटनायक के देहांत के बाद नवीन ने 1999 में राजनीतिक जीवन में प्रवेश किया. इसके बाद लेखक पटनायक ने राजनीति की जो पटकथा लिखी वह मिसाल है. इसीलिए भारतीय राजनीति की सभी धाराओं के लोगों से उनके अच्छे संबंध हैं. पिता के निधन के एक वर्ष बाद ही इन्होंने बीजू पटनायक के नाम पर बीजू जनता दल की स्थापना की और अगला चुनाव जीतकर साल 2000 में भाजपा के साथ ओडिशा में सरकार बनाई. इसके बाद से वे लगातार इस पूर्वी राज्य की जनता के दिलों पर राज कर रहे हैं और मुख्यमंत्री बने हुए हैं.