झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रांची में जल्द खुलेगा एक और मेडिकल कॉलेज, प्रदेश को 206 एंबुलेंस की सौगात देते हुए सीएम हेमंत सोरेन ने किया एलान - Jharkhand news

सीएम हेमंत सोरेन ने आधुनिक सुविधाओं से लैस 206 एम्बुलेंस की सौगात झारखंड के लोगों को दी है. इस दौरान उन्होंने 38 दंत चिकित्सकों को भी नियुक्ति पत्र सौंपा.

cm hemant soren gifted 206 modern ambulance
cm hemant soren gifted 206 modern ambulance

By

Published : Jul 5, 2023, 7:45 PM IST

Updated : Jul 5, 2023, 7:55 PM IST

स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता का बयान

रांची: झारखंड में स्वास्थ्य सेवाओं को और बेहतर बनाने के लिए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने 206 एम्बुलेंस को जनता की सेवा के लिए समर्पित किया. वहीं 38 दंत चिकित्सकों को नियुक्ति पत्र सौंपा. रांची के नामकुम स्थित स्वास्थ्य मुख्यालय के IPH सभागार में आयोजित कार्यक्रम में इसके अलावा मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने नागरमल मोदी सेवा सदन में रीजनल ब्लड ट्रांसमिशन सेंटर, ब्लड स्टोरेज केंद्र, ममता वाहन ऐप, आयुष्मान ऐप और मुख्यमंत्री गंभीर बीमारी उपचार योजना ऐप का लोकार्पण भी मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने किया. 05 MMU के संचालन और अन्य चिकित्सा सुविधाओं के लिए स्माइल फाउंडेशन के साथ MoU भी मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की उपस्थिति में किया गया. कार्यक्रम में राज्य में बेहतरीन सेवा देने वाले 84 चिकित्सकों और 15 अस्पतालों को भी सम्मानित किया गया.

ये भी पढ़ें:Ranchi News: खुले आसमान के नीचे सड़ रही 206 नई एंबुलेंस, सवाल पर बोले स्वास्थ्य निदेशक प्रमुख- मैं उसके संबंध में कुछ नहीं कहना चाहूंगा

कार्यक्रम में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि स्वास्थ्य को लेकर दुनिया भर में चुनौतियां हैं तो हमारे जैसे राज्य में इसकी कल्पना की जा सकती है. यहां सीएम ने कहा कि स्वास्थ्य सेवा को लेकर उनकी सोच अलग है. वे स्वास्थ्य के क्षेत्र में भेदभाव नहीं करते हैं. उन्होंने कहा कि सजगता और संकल्प शक्ति से ही व्यवस्था में सुधार हो सकता है.

ड्रग एंड कॉस्मेटिक्स एक्ट पर उठाए सवाल:मुख्यमंत्री ने कहा कि दवा दुकान के लिए फार्मासिस्ट की जरूरत आज क्यों है. ड्रग एंड कॉस्मेटिक्स एक्ट का जिक्र करते हुए कहा कि यह तब का कानून था जब अलग-अलग साल्ट मिलाकर दवाएं बनाई जाती थीं, अब तो सभी दवाएं बनी बनाई आती हैं तो फिर दवा दुकान खोलने के लिए फार्मासिस्ट की जरूरत क्यों है. उन्होंने कहा कि हम हर पंचायत में दवा दुकान खोलेंगे.

रांची में खुलेगा एक और अत्याधुनिक मेडिकल कॉलेज:रांची में एक और मेडिकल कॉलेज अस्पताल खोलने की घोषणा करते हुए, मुख्यमंत्री ने केंद्र सरकार की हर जिले में मेडिकल कॉलेज खोलने की योजना पर सवाल उठाया. उन्होंने कहा कि जिले में अच्छी फैकल्टी कहां से आएंगी? यही वजह है कि बड़ी राशि खर्च करने के बावजूद देवघर एम्स ओपीडी से आगे नहीं बढ़ पाया है.

कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से धनबाद और देवघर के सिविल सर्जन से जुड़ें. इस दौरान उन्होंने धनबाद में कोल इंडिया की ओर से स्वास्थ्य सेवाओं की क्या स्थिति है इसके बारे में जानकारी ली. इसके अलावा धनबाद और मधुपुर अनुमंडलीय अस्पताल में ब्लड स्टोरेज सेंटर का उद्घाटन के बाद मुख्यमंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से दोनों जगहों के चिकित्सकों और सिविल सर्जन से बात की.

स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर करना प्राथमिकता:राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि राज्य में लगातार स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर करने के प्रयास किये जा रहे हैं. 24 जिलों में ब्लड सेपरेशन मशीन लगेगी. उन्होंने कहा कि लगातार भाजपा द्वारा राज्य की सरकार को अस्थिर करने की कोशिश करने के बावजूद राज्य में स्वास्थ्य सेवा को बेहतर करने की कोशिश की जा रही है.

चर्चा में रहा था इंदौर से बनकर आया 206 एम्बुलेंस:मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और स्वास्थ्य मंत्री ने आज जिस 206 एम्बुलेंस को हरी झंडी दिखाकर जनता की सेवा में समर्पित किया वह पिछले कई महीनों से चर्चा और सुर्खियों में रहा था. नामकुम के स्वास्थ्य मुख्यालय में खुले आकाश के नीचे पड़े पड़े एम्बुलेंस खराब हो रहे थे, विधानसभा के बजट सत्र के दौरान सरयू राय ने सदन में इस मुद्दे को उठाया था.

स्वास्थ्य के क्षेत्र में लगातार बेहतर कर रहा है झारखंड:स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अरुण कुमार सिंह ने कहा कि पहली बार मुख्यमंत्री के रूप में हेमंत सोरेन स्वास्थ्य मुख्यालय आए हैं. उन्होंने राज्य में 543 एम्बुलेंस (337पुराना+206 नया) जनता की सेवा के लिए समर्पित किया गया है. अरुण कुमार ने कहा कि 206 नए एम्बुलेंस में 51 एडवांस लाइफ सपोर्ट सिस्टम ( ALS) और 131 बेसिक लाइफ सपोर्ट सिस्टम(BLS) और 24 नियो नेटल एम्बुलेंस शामिल हैं. अपर मुख्य सचिव ने कहा कि राज्य में दंत चिकित्सकों की कमी को दूर करने के लिए 38 दंत चिकित्सक की नियुक्ति की गई है. 05 मोबाइल दंत चिकित्सा वैन सभी प्रमंडलों में चलेगी. प्रत्येक सदर अस्पताल में ब्लड कंपोनेंट सेपरेशन मशीन लगेगी.
अरुण कुमार सिंह ने कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर करने की कोशिश हो रही है.

कार्यक्रम में हेमंत सोरेन, बन्ना गुप्ता, विधायक राजेश कच्छप, मनिका विधायक रामचन्द्र सिंह, अपर मुख्य सचिव अरुण कुमार सिंह, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव वंदना दादेल, मुख्यमंत्री के सचिव विनय चौबे, NHM के निदेशक आलोक त्रिवेदी सहित बड़ी संख्या में स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारी भी उपस्थित थे.

Last Updated : Jul 5, 2023, 7:55 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details