झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

दो साल में पहली बार सरकार पहुंची जनता के द्वार, अब योजनाओं में नहीं दिखेंगे बिचौलियेः सीएम हेमंत सोरेन - महागठबंधन सरकार के दो साल

झारखंड की वर्तमान महागठबंधन सरकार ने दो साल पूरे कर लिए हैं. महागठबंधन सरकार इसको लेकर जश्न मना रही है. इस बीच ईटीवी भारत के ब्यूरो चीफ राजेश कुमार सिंह ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से सरकार की चुनौतियों और उपलब्धियों की जानकारी उन्हीं की जुबानी जानी. पेश है रिपोर्ट

cm hemant soren exclusive interview
सीएम का साक्षात्कार

By

Published : Dec 28, 2021, 1:58 PM IST

Updated : Dec 28, 2021, 10:51 PM IST

रांचीःझारखंड की वर्तमान महागठबंधन सरकार ने दो साल पूरे कर लिए हैं. महागठबंधन सरकार इसको लेकर जश्न मना रही है. इस बीच ईटीवी भारत के ब्यूरो चीफ राजेश कुमार सिंह ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से सरकार की चुनौतियों और उपलब्धियों की जानकारी उन्हीं की जुबानी जानी. ईटीवी भारत से साक्षात्कार में मुख्यमंत्री ने सरकार आपके द्वार कार्यक्रम और यूनिवर्सल पेंशन स्कीम को हेमंत सरकार की सबसे बड़ी उपलब्धि बताई. मुख्यमंत्री ने कहा कि झारखंड में पहली बार ऐसा हुआ कि सरकार जनता के द्वार पहुंची और उनसे उनकी समस्याएं पूछीं.

ये भी पढ़ें-CORBEVAX और COVOVAX के आपात उपयोग का रास्ता साफ, Molnupiravir को भी मंजूरी

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि झारखंड राज्य का भूगोल ऐसा है कि अभी तक राज्य में योजनाएं तो बहुत बनीं पर वो जनता तक कम ही पहुंची. आम लोग अपने अधिकारों से वंचित रहे, खासतौर पर ग्रामीण जनता तक योजनाएं नहीं पहुंचती थी. मगर हमारी सरकार ने झारखंड स्थापना दिवस सरकार आपके द्वार कार्यक्रम की शुरुआत की. इस कार्यक्रम के जरिये गांव-गांव शिविर लगाए जा रहे हैं और जनता जन्म प्रमाण पत्र, राशन कार्ड, आयु जाति प्रमाण पत्र, बिजली कनेक्शन समेत तमाम छोटी बड़ी योजनाओं का लाभ जनता तक पहुंचाया जा रहा है. जिसके लिए पहले भोली-भाली जनता को भटकना पड़ता था. सीएम हेमंत सोरेन ने बताया कि अब तक 25 लाख लोगों की छोटी-बड़ी समस्याएं दूर कराई गईं हैं जो उपलब्धि है.

देखें पूरी खबर

जनता और योजनाओं के बीच से बिचौलिये खत्म किया

सीएम हेमंत सोरेन ने ईटीवी भारत से हेमंत सरकार की दूसरी उपलब्धियों पर भी खुलकर राय रखी. सीएम हेमंत सोरेन ने यूनिवर्सल पेंशन स्कीम को महागठबंधन सरकार की दूसरी बड़ी उपलब्धि बताई. सीएम ने कहा कि पहले किसी जगह पर दो व्यक्तियों को सरकारी मदद और पेंशन मिलती थी. बाकी को एक कार्यालय से दूसरे कार्यालय तक भटकना पड़ता था. साथ ही तमाम लोगों को पेंशन मिलती भी नहीं थी. इससे असामानता बढ़ती थी और राज्य के प्रति नाराजगी भी, हमारी सरकार ने इस विसंगति को दूर किया. हम यूनिवर्सल पेंशन स्कीम लागू कर रहे हैं. साथ ही सरकारी योजनाओं से बिचौलियों को खत्म कर दिया, जो क्रांतिकारी कदम है. इसके दूरगामी परिणाम होंगे.

Last Updated : Dec 28, 2021, 10:51 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details