रांची:ईडी के द्वारा जारी छठे समन पर भी सीएम हेमंत सोरेन आखिरकार ईडी दफ्तर नहीं पहुंचे, मंगलवार को 11 बजे सीएम हेमंत सोरेन को ईडी ने जमीन घोटाले मामले में पूछताछ के लिए समन जारी किया था. लेकिन मंगलवार को ठीक 2.05 बजे ईडी दफ्तर के ठीक सामने से निकलते हुए सीएम स्टेट हैंगर चले गए, जिसके बाद वह हेलीकॉप्टर से दुमका के लिए रवाना हो गए. इसके बाद सीएम ऑफिस से एक व्यक्ति ईडी दफ्तर पहुंचा और एक पत्र वहां के अधिकारियों को सौंपा.
इंतजार करते रह गए ईडी अधिकारी:मंगलवार को ईडी दफ्तर के बाहर जिस तरह से सुरक्षा को लेकर इंतेजाम किए गए थे, उसे देख कर यह कयास लगाए जा रहे थे कि शायद सीएम हेमंत सोरेन सवालों का सामना करने के लिए ईडी दफ्तर पहुंचेंगे. लेकिन यह गलत साबित हुआ सीएम का काफिला ईडी दफ्तर होते हुए सीधे स्टेट हैंगर की तरफ बढ़ गया. इससे पहले ईडी दफ्तर के बाहर सुरक्षा को लेकर बड़ी संख्या में जिला और केंद्रीय बलों को तैनात किया गया था, रस्सी के सहारे ईडी दफ्तर की घेराबंदी तक कर दी गई थी.
दुमका चले गए सीएम:मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का कार्यक्रम दुमका और जामताड़ा में निर्धारित था. दोनों जगहों पर उन्हें सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में शामिल होना था. ऐसे में वे सीधे अपने आवास से निकलें और स्टेट हैंगर पहुंचे. यहां से वे हेलीकॉप्टर में बैठकर दुमका चले गए.
जारी हुआ था समन:ईडी ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को रविवार को समन भेजा था. समन के अनुसार, उन्हें मंगलवार को दिन के 11 बजे एजेंसी के रांची जोनल ऑफिस पहुंचने को कहा गया था. गौरतलब है कि रांची जमीन घोटाले में ईडी पांच बार पूर्व में भी सीएम हेमंत सोरेन को समन भेज चुकी है. हालांकि अब तक किसी भी समन पर वह एजेंसी के समक्ष उपस्थित नहीं हुए.