रांचीः झारखंड में 27 फरवरी को रामगढ़ में विधानसभा उपचुनाव के लिए मतदान होना है. उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी बजरंग महतो की जीत सुनिश्चित करने के लिए आपसी समन्वय बनाने के लिए यूपीए गठबंधन की बुधवार को मुख्यमंत्री आवास में बैठक हुई. आपसी एकजुटता दर्शाने के लिए मुख्यमंत्री आवास पर हुई बैठक में सीएम हेमंत सोरेन, कांग्रेस विधायक दल के नेता आलमगीर आलम, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर सहित कांग्रेस, झामुमो और राजद के नेताओं ने भाग लिया. सीएम आवास पर हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में हुई बैठक में रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव में गठबंधन के प्रत्याशी की जीत सुनिश्चित करने की रणनीति बनायी गई.
ये भी पढे़ं-Ramgarh By-Election: बिन सीएम कैसे होगा नैया पार! कांग्रेस स्टार प्रचारकों की सूची में नहीं हैं सहयोगी दलों के नेताओं के नाम
सामूहिक रूप से अभियान चलाने का निर्णयः महागठबंधन की बैठक में रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव में गठबंधन के प्रत्याशी बजरंग महतो की चुनावी जीत सुनिश्चित करने के लिए सामूहिक और समन्वय बनाकर अभियान चलाने का निर्णय लिया गया. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने यूपीए के वरिष्ठ नेताओं जैसे कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष शहजादा अनवर, जलेश्वर महतो, योगेंद्र महतो सहित कई नेताओं के साथ प्रत्याशी बजरंग महतो से रामगढ़ की पूरी जानकारी ली. वरिष्ठ नेताओं से रामगढ़ उपचुनाव के सियासी समीकरण पर भी चर्चा की. साथ ही उत्साह और ऊर्जा के साथ चुनावी प्रचार में लग जाने का आह्वान किया.
सरकार की उपलब्धियों को जनता के बीच लेकर जाएंः मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने महागठबंधन के नेताओं को एकजुटता दिखाते हुए एक बार फिर रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव में जीत सुनिश्चित करने का आह्वान किया. उन्होंने कहा कि कोरोना काल से लेकर सरकार की हर बड़े काम जैसे ओपीएस, यूनिवर्सल पेंशन, सरना धर्म कोड, 1932 खतियान आधारित स्थानीय नीति, ओबीसी को 27% आरक्षण पर सरकार के काम को लेकर जनता के बीच जाएं. बैठक के दौरान गठबंधन के प्रत्याशी बजरंग महतो ने मुख्यमंत्री के समक्ष प्रचार-प्रसार से लेकर अन्य मुख्य बिंदुओं चर्चा की.
प्रखंड और पंचायत तक पहुंचें महागठबंधन के नेताः सीएम आवास पर हुई महागठबंधन की बैठक में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने उपस्थित महागठबंधन के सभी नेताओं से कहा कि वो रामगढ़ विधानसभा के विभिन्न प्रखंडों और पंचायत तक पहुंचें. मुख्यमंत्री ने कहा कि महागठबंधन के नेता और कार्यकर्ता रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव 2023 में विपक्ष को मुंहतोड़ जवाब देने के लिए पूरी तैयारी रखें. मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी कार्यकर्ता एकजुट रहें. बूथ लेवल पर महागठबंधन के उम्मीदवार की जीत के लिए अपनी पूरी ताकत लगाएं.
बैठक में ये थे मौजूदः महागठबंधन की बैठक में झारखंड प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर, कांग्रेस विधायक दल के नेता और मंत्री आलमगीर आलम, कृषि मंत्री बादल पत्रलेख, झारखंड मुक्ति मोर्चा के वरिष्ठ नेता सह राज्य समन्वय समिति के सदस्य विनोद पांडेय, फागु बेसरा, पूर्व विधायक योगेंद्र महतो, सुप्रियो भट्टाचार्य, अभिषेक प्रसाद पिंटू, संजीव बेदिया, कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष शहजादा अनवर, केशव महतो कमलेश, राजद के प्रदेश अध्यक्ष संजय सिंह यादव, झामुमो के रामगढ़ जिलाध्यक्ष विनोद किस्कू, जिला सचिव विनोद महतो सहित पार्टी के अन्य नेता तथा कार्यकर्ता उपस्थित थे.