झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

सीएम हेमंत सोरेन ने केरल के मुख्यमंत्री को दी बधाई, कहा-मुख्यमंत्री विजयन के काम को जनता ने सराहा - केरल विधानसभा चुनाव परिणाम 2021

केरल में लगातार दूसरी बार जीत की ओर बढ़ रही एलडीएफ (लेफ्ट डेमोक्रेटिक फ्रंट) और मुख्यमंत्री पिनराई विजयन को झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बधाई दी है. साथ ही सीएम हेमंत सोरेन ने पिनराई विजयन को अगले कार्यकाल की शुभकामना दी है.

सीएम हेमंत सोरेन
सीएम हेमंत सोरेन

By

Published : May 2, 2021, 4:20 PM IST

Updated : May 2, 2021, 4:30 PM IST

रांचीःकेरल में लगातार दूसरी बार जीत की ओर बढ़ रही एलडीएफ (लेफ्ट डेमोक्रेटिक फ्रंट) और मुख्यमंत्री पिनराई विजयन को झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बधाई दी है. साथ ही सीएम हेमंत सोरेन ने पिनराई विजयन को अगले कार्यकाल की शुभकामना दी है. उन्होंने रविवार को इस संबंध में ट्वीट कर कहा कि जनता ने मुख्यमंत्री विजयन को उनकी ओर से कराए गए जनोपयोगी कार्यों के लिए लगातार दूसरे कार्यकाल के लिए इनाम दिया है.

सीएम हेमंत सोरेन

ये भी पढ़ें-LIVE : केरल विधानसभा चुनाव : पूर्व मुख्यमंत्री ओमन चांडी जीते

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने रविवार को अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर कहा कि, केरल विधानसभा चुनाव में जीत के लिए एलडीएफ और मुख्यमंत्री पिनराई विजयन को हृदय से बधाई. सीएम ने ट्वीट में लिखा है कि जनता ने आपकी ओर से कराए गए जनोपयोगी कार्यों के लिए आपको इनाम दिया है. इसी को लेकर जनता ने आपको बहुमत दिया है. दूसरे कार्यकाल के लिए केरल के मुख्यमंत्री विजयन को शुभकामना.

चार बजे तक केरल का जनादेश

केरल विधानसभा चुनाव में चार बजे से पहले तक आए चुनाव परिणाम में पूर्व मुख्यमंत्री ओमन चांडी,अलप्पुझा से सीपीएम के उम्मीदवार पीपी चितरंजन, इडुक्की से रोशी ऑगस्टाइन केसी(एम) और उडुमबनचोला से सीपीएम उम्मीदवार एमएम मणि जीत चुके थे.

Last Updated : May 2, 2021, 4:30 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details