रांचीः झारखंड के नवनियुक्त राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बधाई दी है. साथ ही झारखंड की धरती उनका स्वागत किया है. साथ ही झारखंड के राज्यपाल रमेश बैस को महाराष्ट्र का राज्यपाल बनाए जाने पर भी शुभकामनाएं दी हैं.
CM Hemant Soren Congratulated: झारखंड के नए राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने दी बधाई, कहा- वीरों की धरती पर स्वागत है
झारखंड का नया राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन को बनाया गया है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने उन्हें बधाई देते हुए राज्य की धरती पर उनका स्वागत किया है.
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने ट्विटर पर ट्वीट कर दोनों को बधाई दी है. उन्होंने लिखा है कि झारखंड के नवनियुक्त राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन को राज्य की जनता की ओर से अनेक-अनेक बधाई, शुभकामनाएं और जोहार. उन्होंने लिखा है कि झारखंड की वीर भूमि पर आपका हार्दिक अभिनंदन और स्वागत है. इसके साथ ही मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने महाराष्ट्र का राज्यपाल बनाए जाने पर राज्यपाल रमेश को भी बधाई दी है.
बता दें कि रविवार को बड़े पैमाने पर फेरबदल किया गया है. देश के 13 राज्यों के राज्यपाल और उपराज्यपाल को बदला गया है. जिन राज्यों के राज्यपाल बदले गए हैं, वो हैं महाराष्ट्र, बिहार, असम, आंध्र प्रदेश, हिमाचल प्रदेश और झारखंड. इसके अलावा कुछ राज्यों में नए राज्यपाल बनाए गए हैं. बीजेपी के चार नेता और सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश एस अब्दुल नजीर सहित छह नए लोगों को राज्यपाल बनाया गया है.
बीजेपी नेता सीपी राधाकृष्णन झारखंड के राज्यपाल बने हैं. वो राज्य के 11वें राज्यपाल हैं. जबकि राज्यपाल रमेश बैस को महाराष्ट्र का राज्यपाल बनाया गया है. सीपी राधाकृष्णन तमिलनाडु से हैं. वो आरएसएस और जनसंघ से जुड़े रहे हैं. तमिलनाडु के कोयम्बटूर से वो दो बार सांसद रह चुके हैं. तमिलनाडु बीजेपी के वो अध्यक्ष भी रह चुके हैं. वो वर्तमान में बीजेपी राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य हैं.