झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

CM Hemant Soren Congratulated: झारखंड के नए राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने दी बधाई, कहा- वीरों की धरती पर स्वागत है - सीपी राधाकृष्णन को सीएम हेमंत सोरेन ने दी बधाई

झारखंड का नया राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन को बनाया गया है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने उन्हें बधाई देते हुए राज्य की धरती पर उनका स्वागत किया है.

CM Hemant Soren
हेमंत सोरेन, मुख्यमंत्री

By

Published : Feb 12, 2023, 6:05 PM IST

रांचीः झारखंड के नवनियुक्त राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बधाई दी है. साथ ही झारखंड की धरती उनका स्वागत किया है. साथ ही झारखंड के राज्यपाल रमेश बैस को महाराष्ट्र का राज्यपाल बनाए जाने पर भी शुभकामनाएं दी हैं.

ये भी पढ़ेंः Jharkhand Governor CP Radhakrishnan: सीपी राधाकृष्णन बने झारखंड के नए गवर्नर, रमेश बैस को मिली महाराष्ट्र की जिम्मेदारी

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने ट्विटर पर ट्वीट कर दोनों को बधाई दी है. उन्होंने लिखा है कि झारखंड के नवनियुक्त राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन को राज्य की जनता की ओर से अनेक-अनेक बधाई, शुभकामनाएं और जोहार. उन्होंने लिखा है कि झारखंड की वीर भूमि पर आपका हार्दिक अभिनंदन और स्वागत है. इसके साथ ही मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने महाराष्ट्र का राज्यपाल बनाए जाने पर राज्यपाल रमेश को भी बधाई दी है.

बता दें कि रविवार को बड़े पैमाने पर फेरबदल किया गया है. देश के 13 राज्यों के राज्यपाल और उपराज्यपाल को बदला गया है. जिन राज्यों के राज्यपाल बदले गए हैं, वो हैं महाराष्ट्र, बिहार, असम, आंध्र प्रदेश, हिमाचल प्रदेश और झारखंड. इसके अलावा कुछ राज्यों में नए राज्यपाल बनाए गए हैं. बीजेपी के चार नेता और सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश एस अब्दुल नजीर सहित छह नए लोगों को राज्यपाल बनाया गया है.

बीजेपी नेता सीपी राधाकृष्णन झारखंड के राज्यपाल बने हैं. वो राज्य के 11वें राज्यपाल हैं. जबकि राज्यपाल रमेश बैस को महाराष्ट्र का राज्यपाल बनाया गया है. सीपी राधाकृष्णन तमिलनाडु से हैं. वो आरएसएस और जनसंघ से जुड़े रहे हैं. तमिलनाडु के कोयम्बटूर से वो दो बार सांसद रह चुके हैं. तमिलनाडु बीजेपी के वो अध्यक्ष भी रह चुके हैं. वो वर्तमान में बीजेपी राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details