रांचीःप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां के निधन (PM Narendra Modi mother passed away ) की खबर मिलने के बाद देश के राजनीतिक गलियारों में शोक की लहर है. राजनीतिक दलों के नेता श्रदांजलि दे रहे हैं. झारखंड में बीजेपी के नेताओं के साथ साथ मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और राज्यपाल रमेश बैस ने शोक प्रकट करते हुए विनम्र श्रद्धांजलि दी है.
यह भी पढ़ेंःअंतिम सफर पर पीएम मोदी की मां हीरा बेन, प्रधानमंत्री ने दिया कंधा
सीएम हेमंत सोरेन का ट्वीट मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट करते हुए लिखा- माननीय पीएम जी की माताजी के निधन का समाचार सुनकर गहरा दुख हुआ. माता-पिता का नुकसान अपूरणीय है और दुख की इस घड़ी में मैं अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं. उनकी दिवंगत आत्मा को शांति मिले.
राज्यपाल रमेश बैस का ट्वीट वहीं, झारखंड के राज्यपाल रमेश बैस ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर लिखा- माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की मां हीरा बा के निधन का समाचार सुनकर मुझे गहरा दुःख हुआ. देश को यशस्वी नेतृत्व देने वाली एक तपस्वी व कर्मयोगी 'मां' सदैव स्मरण की जायेगी. दुःख की इस घड़ी में प्रधानमंत्री जी एवं उनके परिजनों के प्रति मैं अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं.
बीजेपी नेता और पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने ट्वीट करते हुए लिखा- मां की कमी को कोई पूरा नहीं कर सकता है. आप जैसे कर्मयोगी पुत्र को जन्म देनेवाली दिव्यात्मा का सरल और सादा जीवन सभी के लिए प्रेरणादायक बना रहेगा. मैं अपनी संवेदना प्रकट करता हूं. इसके साथ ही अगले ट्वीट में लिखा पूज्यनीय मां हीराबेन जी के गोलोक गमन का समाचार अत्यंत पीड़ादायक है. मैं बाबा बैद्यनाथ से प्रार्थना करता हूँ कि दिवंगत पुण्यात्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें. ॐ शांति!
झारखंड बीजेपी विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने ट्वीट करते हुए लिखा मां को प्रणाम. ईश्वर से विनती है कि ऐसी मां हर युग में धरती पर आयें जो मातृभूमि के लिये नरेंद्र मोदी जी जैसा परिवर्तनकारी युग पुरूष पैदा करें. विनम्र श्रद्धांजलि!