रांचीः सोमवार सुबह उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव का निधन (mulayam singh yadav death) हो गया. मुलायम सिंह यादव ने गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में सुबह 8 बजकर 16 मिनट पर अंतिम सांस (Mulayam Singh Yadav passes away) ली. मुलायम सिंह यादव को 22 अगस्त को मेदांता अस्पताल में भर्ती किया गया था. 1 अक्टूबर की रात को आईसीयू में शिफ्ट किया गया था. मेदांता के डॉक्टरों का पैनल मुलायम सिंह यादव का इलाज कर रहा था. इसको लेकर देश के सियासी हलकों में शोक की लहर है. देश और प्रदेश के नेता श्रद्धांजलि दे रहे हैं.
सीएम हेमंत सोरेन ने मुलायम सिंह के निधन पर शोक प्रकट किया (CM Hemant Soren condoles Mulayam Singh Yadav death) है. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि 'समाजवादी पार्टी के संरक्षक और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री आदरणीय मुलायम सिंह यादव जी के निधन की खबर से आहत हूं. आज राजनीति के एक युग का अंत हो गया. सामाजिक न्याय और वंचितों के उत्थान के लिए हमेशा जीने वाले आदरणीय नेताजी सभी को सेवा और समर्पण की ज्योत देकर चले गए.
परमात्मा दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान कर शोकाकुल परिवार तथा सपा कार्यकर्ताओं और प्रशंसकों को दुःख की यह विकट घड़ी सहन करने की शक्ति दे'.
वहीं प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने मुलायम सिंह यादव के साथ ही एक पुरानी तस्वीर साझा करते हुए लिखा कि 'मेरे राजनीतिक अभिभावक, देश के पूर्व रक्षामंत्री, यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री श्री मुलायम सिंह यादव जी के निधन पर अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं. मेरे संघर्षशील राजनीतिक जीवन में एक अभिभावक की भूमिका में मुझे संरक्षण दिया था, नेताजी आप सदैव स्मृति में मार्गदर्शक की भूमिका में रहेंगे'.