झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

हजारीबाग बस हादसा पीड़ित परिवार को सहायता राशि, सीएम हेमंत सोरेन ने सौंपा 3-3 लाख रुपये का चेक - Chief Minister Relief Fund

मुख्यमंत्री राहत कोष से हजारीबाग बस हादसा पीड़ित परिवार को सहायता राशि दी गयी. आश्रितों को रांची में सीएम हेमंत सोरेन ने सहायता राशि दी. इस हादसा में मारे गए सिख समुदाय के 7 श्रद्धालुओं के आश्रितों को 3-3 लाख रुपए की राशि प्रदान की है.

CM Hemant Soren compensation to Hazaribag bus accident victims families in Ranchi
रांची

By

Published : Nov 22, 2022, 2:36 PM IST

रांचीः मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने हजारीबाग बस हादसा में मारे गए सिख समुदाय के 7 श्रद्धालुओं के आश्रितों को 3-3 लाख रुपए की सहायता राशि प्रदान की है. मुख्यमंत्री राहत कोष से पीड़ित परिवार को सहायता राशि दी गयी है.

इसे भी पढ़ें- गिरिडीह से रांची जा रही बस हजारीबाग में नदी में गिरी, 7 यात्रियों की मौत, 47 घायल

कांके रोड स्थित सीएम आवास पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने बस हादसे के शिकार लोगों के परिजनों को सहायता राशि देकर आंसू पोछने का काम किया है. 17 सितंबर 2022 को गिरिडीह जिला से सिख श्रद्धालुओं को लेकर आ रही बस हजारीबाग के टाटीझरिया स्थित सिवाने नदी पुल पर दुर्घटना ग्रस्त हो गई थी. जिसमें सिख समुदाय के 7 श्रद्धालुओं की मौत हो गयी थी. हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों को सीएम ने मदद पहुंचाई है.


इन्हें मिली है मुख्यमंत्री राहत कोष से सहायता राशिः मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने मुख्यमंत्री राहत कोष से जिन पीड़ित परिजनों को सहायता राशि प्रदान की गई है, उसमें ये लोग शामिल हैं. दिवंगत रणवीर कौर सलूजा के आश्रित पति हरवंश सिंह, दिवंगत हरमीत सिंह के आश्रित पिता जीवन सिंह, दिवंगत भूपेंद्र सिंह सेवक की आश्रित पत्नी सुजेन्द्र कौर, दिवंगत अमृतपाल सिंह की आश्रित माता राजेंद्र कौर, दिवंगत जगजीत सिंह के आश्रित पुत्र इंद्रजीत सिंह, दिवंगत कमलजीत कौर के आश्रित पति अजिंद्र सिंह और दिवंगत रविंद्र कौर के आश्रित पति अजीत सिंह को सीएम हेमंत सोरेन ने सहायता राशि दी है. इस मौके पर गिरिडीह के विधायक सुदिव्य कुमार सोनू मौजूद रहे.

17 सितंबर को हुआ था हादसाः गिरिडीह से रांची जा रही बस हजारीबाग के टाटीझरिया में नदी में गिर गई (Road Accident in Hazaribag). इस हादसे में 8 लोग मारे गए थे, जबकि 47 घायल थे. हजारीबाग पुलिस के अनुसार राज्य में घूम-घूमकर कीर्तन करने वाली मंडली के करीब 55 लोग बस में सवार थे. बस गिरिडीह से रांची जा रही थी. इसी दौरान यह हादसा हुआ है. हजारीबाग के दारू थाना क्षेत्र की घटना है. हादसे में मारे गए लोगों में शहर के भंडारीडीह निवासी हरवंश सिंह सलूजा की पत्नी रानी कौर, भंडारीडीह के सुरजीत सिंह, पंजाबी मोहल्ला निवासी अजीत सिंह की पत्नी कमलजीत कौर, बरगंड़ा निवासी जगजीत कौर, मकतपुर निवासी अजीत सिंह की पत्नी रविंद्र कौर, पंजाबी मौहल्ला निवासी अमृतपाल सिंह, भंडारीडीह निवासी शिवा सिंह और मकतपुर निवासी भूपेंद्र सिंह शामिल है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details