रांचीःमुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने ट्वीट कर अमर शहीद वीर अब्दुल हमीद की जयंती पर उन्हें शत-शत नमन किया. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि ‘भारत-पाकिस्तान युद्ध में दुश्मनों के खिलाफ अदम्य वीरता का परिचय देने वाले परमवीर चक्र विजेता अमर शहीद वीर अब्दुल हमीद जी की जयंती पर शत-शत नमन.'
अमर शहीद वीर अब्दुल हमीद भारतीय सेना के 4 ग्रेनेडियर के सिपाही
उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में 1 जुलाई 1933 में जन्मे अमर शहीद वीर अब्दुल हमीद भारतीय सेना के 4 ग्रेनेडियर के सिपाही थे. उन्होंने अपनी इस बटालियन के साथ आगरा, पंजाब, जम्मू-कश्मीर, दिल्ली और रामगढ़ में भारतीय सेना को अपनी सेवाएं दी थी. 1947-49 के दौरान भारत और पाकिस्तान के साथ हुए युद्ध में भारत के कई सैनिक शहीद हो गए थे. इसके बाद पाकिस्तान को लगा था कि भारत उसके आगे काफी कमजोर है.