रांचीः मेघालय में कोनराड संगमा ने लगातार दूसरी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. मेघालय राजभवन में मंगलवार को एक भव्य शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया. जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत देश के कई गणमान्य नेता शामिल हुए. झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन भी शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए.
ये भी पढ़ेंःLand For Job Scam: दिल्ली में मीसा भारती के आवास से निकली CBI की टीम, लालू यादव से हुई घंटों पूछताछ
मेघालय के राजभवन में राज्यपाल फागू चौहान ने कोनराड संगमा को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. उनके साथ नौ अन्य लोगों ने मंत्री पद की शपथ ली. बता दें कि न्यू एनपीपी की दूसरी बार मेघालय में सरकार बनी है. कोनराड संगमा के शपथ ग्रहण में झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन भी शामिल हुए. उन्होंने कोनराड संगमा को शुभकामनाएं दीं. उन्होंने कहा कि शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हो कर वो काफी आनंदित महसूस कर रहे हैं.
हेमंत सोरेन ट्वीट करते हुए कहा कि शपथ ग्रहण में शामिल होना मेरे लिए सौभाग्य की बात है. समारोह के दौरान वो राज्यपाल फागू चौहान से भी मिले. सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि दिवंगत पीए संगमा और उनके परिवार के साथ काफी गहरे और पूराने संबंध रहे हैं. उन्होंने कहा कि मेघालय की नई सरकार को मेरी शुभकामनाएं.
बता दें कि हाल ही तीन राज्यों के विधानसभा चुनाव हाल ही में संपन्न हुए हैं. ये चुनाव पूर्वोतर राज्यों मेघालय, त्रिपुरा और नगालैंड में हुए थे. जिसका परिणाम 2 मार्च को आया. बता दें कि मेघालय लोकतांत्रिक गठबंधन की राज्य में लगातार दूसरी बार सरकार बनी है. कोनराड संगमा इस गठबंधन का नेतृत्व कर रहे हैं. उनके पास कुल 32 विधायक हैं. इस गठबंधन में भारतीय जनता पार्टी भी शामिल है.