झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

स्टेकहोल्डर्स कॉन्फ्रेंस होगी फायदेमंद, निवेश के लिए इच्छुक कई उद्योगपति आएंगे झारखंड: CM हेमंत सोरेन - स्टेकहोल्डर्स कॉन्फ्रेंस में सीएम हेमंत ने की शिरकत

दिल्ली दौरे पर गए झारखंड सीएम हेमंत सोरेन ने झारखंड के उद्योग विभाग की ओर से आयोजित स्टेकहोल्डर्स कॉन्फ्रेंस शिरकत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि स्टेकहोल्डर्स कॉन्फ्रेंस झारखंड के लिए काफी फायदेमंद साबित होगी, इससे राज्य में निवेशक जरूर आएंगे.

cm hemant soren attended stakeholder conference in new delhi
ईटीवी भारत के संवाददाता से बात करते सीएम हेमंत

By

Published : Mar 6, 2021, 6:25 PM IST

Updated : Mar 6, 2021, 7:31 PM IST

नई दिल्लीःझारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि झारखंड के उद्योग विभाग की ओर से आयोजित स्टेकहोल्डर्स कॉन्फ्रेंस झारखंड के लिए काफी फायदेमंद साबित होगी, राज्य में निवेशक जरूर आएंगे और उद्योग लगेगा, लोगों को रोजगार मिलेगा, कुछ एमओयू भी किया गया है जो झारखंड के लिए काफी कारगर साबित होगा.

ईटीवी भारत के संवाददाता से बात करते सीएम हेमंत

इसे भी पढ़ें-स्टेकहोल्डर्स कॉन्फ्रेंस : सीएम सोरेन बोले, हीरा है झारखंड बस तराशने की जरूरत


झारखंड में उद्योग के लिए अपार संभावनाएं
सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि झारखंड में कृषि, टूरिज्म, स्पोर्ट्स, इलेक्ट्रॉनिक और इलेक्ट्रिकल प्रोडक्ट मैन्युफैक्चरिंग, फूड और मीट प्रोसेसिंग, टेक्सटाइल, लाइट इंजीनियरिंग एवं हेल्थ केयर, फार्मास्यूटिकल्स के क्षेत्र में अपार संभावनाएं हैं. सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि वे लोग इंडस्ट्रियल इन्वेस्टमेंट प्रमोशनल पॉलिसी बना रहे हैं. उसको मूल रूप देने से पहले उन्होंने आज यहां पर उद्योगपतियों से भी सलाह ली है. उनके सलाह को वे उद्योग नीति में जरूर लागू करेंगे.


उद्योगपतियों को सीएम हेमंत ने किया संबोधित
झारखंड इंवेस्टर्स समिट में उद्योग सचिव पूजा सिंघल, झारखंड के चीफ सेक्रेट्री सुखदेव सिंह भी मौजूद थे. निवेश और औद्योगिकरण के लिहाज से झारखंड के लिए यह बैठक काफी महत्वपूर्ण थी. स्टेकहोल्डर्स कॉन्फ्रेंस में फिक्की के माध्यम से गारमेंट, अपैरल इंडस्ट्री के कुछ बिजनेस ग्रुप के साथ एमओयू किया गया. फ्लिपकार्ट के साथ भी एमओयू किया गया है. झारखंड में निवेश के लिए इच्छुक उद्योगपतियों को सीएम हेमंत ने संबोधित भी किया.

Last Updated : Mar 6, 2021, 7:31 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details