रांची:सीएम हेमंत सोरेन कर्नाटक के मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए रांची से चार्टर्ड प्लेन से बेंगलुरु पहुंचे. कर्नाटक में कांग्रेस की जीत के बाद से ही पूरे विपक्ष में नया जोश दिख रहा है. इसी एकता को एक मंच पर दिखाने की कोशिश की जा रही है. इसके लिए हेमंत सोरेन को आमंत्रित किया गया था. हेमंत सोरेन के अलावा बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम तेजस्वी भी इस शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए. झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन के अलावा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर और कांग्रेस नेता दीपिका पांडे सिंह भी बेंगलुरु पहुंचे हैं.
ये भी पढ़ें:हेमंत सोरेन का बढ़ा कद! राष्ट्रीय राजनीति में बनाई अलग पहचान या बने जरूरत, क्या कहते हैं एक्सपर्ट
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और उनकी बहन प्रियंका गांधी को सिद्धारमैया और डीके शिव कुमार खुद शपथ ग्रहण समारोह में हिस्सा लेने के लिए आमंत्रित करने गए थे. वे भी इस शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए हैं. सूत्रों के अनुसार आज हो रहे शपथ ग्रहण में कर्नाटक कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष रामलिंगा रेड्डी, सतीश जराकीहोली, डॉ. जी परमेश्वर, केएच मुनियप्पा, एमबी पाटिल, केजे जॉर्ज और जमीर अहमद भी मंत्री पद की शपथ लेंगे. शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन कंटीरवा स्टेडियम में किया गया है.
कर्नाटक की जीत केवल कांग्रेस के लिए अहम नहीं है. इस जीत से बीजेपी के खिलाफ राजनीति करने वाले सभी दलों में उत्साह है. विपक्षी पार्टियां कांग्रेस की इस जीत को लोकसभा चुनाव से भी जोड़कर देख रही है. हेमंत सोरेन ने कहा कि देश को तोड़ने वाली पार्टी की हार हुई है. आरजेडी नेता सह बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा कि बीजेपी की हार की शुरुआत हो गई है. जनता उनके झूठे वादों से त्रस्त है. उसी का नतीजा कर्नाटक में कांग्रेस की जीत है. वहीं विपक्षी एकजुटता कवायद करने वाले बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी इसे बीजेपी के खिलाफ बड़ी जीत बताया है. कहा कि लोकसभा चुनाव में बीजेपी की हार तय है.