रांची: गोस्सनर कॉलेज (Gossner College) अपने स्थापना के 50 वर्ष के स्वर्णिम काल को पूरे हर्षोल्लास के साथ मना रहा है. दो दिवसीय गोल्डन जुबली समारोह (Golden Jubilee) आज यानी 17 नवंबर को शुरू हुआ. इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे सीएम हेमंत सोरेन (CM Hemant Soren) का कॉलेज के छात्रों और कर्मियों ने जोरदार स्वागत किया. कार्यक्रम में कांग्रेस विधायक राजेश कच्छप, विक्सल कोंगाड़ी के अलावे कई लोग मौजूद थे. कॉलेज कैंपस में आयोजित कार्यक्रम में ऑनलाइन सोवेनियर का विमोचन किया गया.
ये भी पढ़ें-पीपीके कॉलेज बुंडू के नए भवन का राज्यपाल ने किया उद्घाटन, विद्यार्थियों को हो रही थी परेशानी
यहां आकर हम अपने छात्र जीवन को याद कर बैठे- मुख्यमंत्री
गोल्डन जुबली समारोह को संबोधित करते हुए सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि यहां आकर हम अपने छात्र जीवन को याद कर बैठे हैं. बीआईटी में पढने के वक्त अक्सर यहां आने की इच्छा होती थी. आज मुख्य अतिथि के रुप में आपने मुझे बुलाया इसके लिए बहुत बहुत धन्यवाद. मिशन समाज का योगदान हमेशा समाज के लिए रहा है खासकर आदिवासी समाज के लिए तो अभूतपूर्व रहा है. बीच-बीच में मिशन स्कूलों में बाधाएं आती रही मगर अब समय बदल गया है और धीरे-धीरे सभी बाधाएं दूर भी होती जा रही है. गोस्सनर कॉलेज में 27 विभाग कार्यरत हैं, जहां 9,000 छात्र छात्राएं पढ़ रही हैं. खासकर गरीब आदिवासी बच्चे शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं जो गौरव की बात है.