झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

बाबा विश्वनाथ का आशीर्वाद लेने पहुंचे CM हेमंत सोरेन, CAA पर क्या कहा सुनिए - शादी की 14वीं सालगिरह मनाने काशी पहुंचे सीएम हेमंत सोरेन

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, पत्नी और दोनों बेटों के साथ अपनी शादी की 14वीं सालगिरह पर बाबा विश्वनाथ व मां गंगा का आशीर्वाद लेने शुक्रवार शाम को वाराणसी पहुंचे.

CM Hemant Soren arrives to seek Baba Vishwanath blessings in Varanashi
पूजा करते सीएम और उनकी पत्नी

By

Published : Feb 7, 2020, 11:34 PM IST

वाराणसी: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अपनी पत्नी और दोनों बेटों के साथ शुक्रवार को वाराणसी पहुंचे. अपने दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंचे सीएम हेमंत सोरेन ने अपनी शादी की सालगिरह के मौके पर बाबा विश्वनाथ के दर्शन करने के बाद दशाश्वमेध घाट पर होने वाली गंगा आरती में भी शिरकत की. हेमंत सोरेन मुख्यमंत्री बनने के बाद पहली बार वाराणसी आए हैं.

जानकारी देते मुख्यमंत्री
सीएम ने गंगा सफाई पर दिया ये जवाबमीडिया से बातचीत करते हुए झारखंड के सीएम हेमंत सोरेने ने गंगा साफ होने के सवाल पर कहा कि गंगा कई राज्यों से होते आई हैं और मैं गंगा पर कुछ नहीं बोलूंगा. गंगा जी का कुछ हिस्सा हमारे राज्य से भी गुजरता है और गंगा पूरे देश के विभिन्न राज्यों से होते हुए जाती है यह गौरव की बात है.

इसे भी पढ़ें-हिंदू-मुस्लिम वीडियो पोस्ट पर फंसे केजरीवाल, चुनाव आयोग ने भेजा नोटिस

"मैं भविष्यवाणी नहीं करता हूं"
दिल्ली में शनिवार को वोटिंग के सवाल को लेकर सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि मैं भविष्यवाणी नहीं करता हूं. मैं एक राजनैतिक व्यक्ति हूं और दिल्ली में हम चुनाव नहीं लड़ रहे हैं. शाहीन बाग के मुद्दे पर झारखंड के सीएम ने कहा कि मैं राजनैतिक दौरे पर नहीं हूं और मैं ऐसे किसी विषय पर बात नहीं करना चाहता. वहीं झारखंड में नागरिकता संशोधन कानून को लागू किए जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि हम कुछ दिन पहले ही सरकार में आए हैं और पूरी तरह से इसके पक्षों को समझना बाकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details