वाराणसी: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अपनी पत्नी और दोनों बेटों के साथ शुक्रवार को वाराणसी पहुंचे. अपने दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंचे सीएम हेमंत सोरेन ने अपनी शादी की सालगिरह के मौके पर बाबा विश्वनाथ के दर्शन करने के बाद दशाश्वमेध घाट पर होने वाली गंगा आरती में भी शिरकत की. हेमंत सोरेन मुख्यमंत्री बनने के बाद पहली बार वाराणसी आए हैं.
बाबा विश्वनाथ का आशीर्वाद लेने पहुंचे CM हेमंत सोरेन, CAA पर क्या कहा सुनिए
झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, पत्नी और दोनों बेटों के साथ अपनी शादी की 14वीं सालगिरह पर बाबा विश्वनाथ व मां गंगा का आशीर्वाद लेने शुक्रवार शाम को वाराणसी पहुंचे.
इसे भी पढ़ें-हिंदू-मुस्लिम वीडियो पोस्ट पर फंसे केजरीवाल, चुनाव आयोग ने भेजा नोटिस
"मैं भविष्यवाणी नहीं करता हूं"
दिल्ली में शनिवार को वोटिंग के सवाल को लेकर सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि मैं भविष्यवाणी नहीं करता हूं. मैं एक राजनैतिक व्यक्ति हूं और दिल्ली में हम चुनाव नहीं लड़ रहे हैं. शाहीन बाग के मुद्दे पर झारखंड के सीएम ने कहा कि मैं राजनैतिक दौरे पर नहीं हूं और मैं ऐसे किसी विषय पर बात नहीं करना चाहता. वहीं झारखंड में नागरिकता संशोधन कानून को लागू किए जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि हम कुछ दिन पहले ही सरकार में आए हैं और पूरी तरह से इसके पक्षों को समझना बाकी है.