झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Land Scam Case: ED समन के खिलाफ झारखंड हाई कोर्ट में हेमंत सोरेन ने दायर की याचिका, ईडी के सामने सीएम की आज होनी है पेशी - ranchi news

जमीन घोटाला मामले में पूछताछ के लिए ईडी के सामने सीएम हेमंत सोरेन की आज पेशी होनी है. हालांकि ईडी के नोटिस के खिलाफ सीएम हेमंत सोरेन की तरफ से 23 सितम्बर को हाई कोर्ट में याचिका दायर की गई है.

CM Hemant Soren appears before ED today
ईडी के सामने सीएम हेमंत सोरेन की पेशी आज

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Sep 23, 2023, 7:14 AM IST

Updated : Sep 23, 2023, 1:09 PM IST

रांचीः जमीन घोटाला मामले में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की तरफ से हाई कोर्ट में याचिका दायर की गई है. शनिवार 23 सितम्बर को हेमंत सोरेन की तरफ से याचिका दायर कर ईडी की कार्रवाई पर रोक लगाने की मांग की गई है. आप को बता दें कि सीएम को आज ईडी के सामने पेश होना है. ईडी ने चौथी बार समन भेजकर उन्हें बुलाया है.

ये भी पढ़ेंः ईडी के चौथे समन को सीएम हेमंत सोरेन ने हाईकोर्ट में दी चुनौती, क्या होगा जांच एजेंसी का स्टैंड

बता दें कि सीएम हेमंत सोरेन ने ईडी के समन को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी थी. जिस पर 18 सितंबर को सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें पहले हाई कोर्ट में जाने को कहा था. जिसके बाद सीएम ने याचिका वापस ले ली थी. इसके बाद से इस बात के कयास लगाए जा रहे थे कि सीएम झारखंड हाई कोर्ट में याचिका दायर कर सकते हैं. 22 सितम्बर को पूरे दिन इस बात की चर्चा रही कि हेमंत सोरेन की तरफ से कोर्ट में याचिका दायर कर दी गई है.

सीएम के इस कदम के बाद यह भी संभावना जताई जा रही थी कि वे शनिवार को ईडी के सामने पेश नहीं होंगे. हालांकि अब यह बात साफ हो गई है कि 22 सितम्बर को हेमंत की तरफ से याचिका नहीं दायर की गई थी. 23 सितम्बर को याचिका दाखिल की गई है.

दरअसल जमीन घोटाला मामले में यह चौथी बार है, जब ईडी के सामने सीएम हेमंत सोरेन को पेश होना है. ईडी ने पहली बार 14 अगस्त को सीएम को बुलाया था. उसके बाद दूसरी बार 24 अगस्त को पेश होने के लिए समन जारी किया गया. इससे पहले ही सीएम ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल कर ईडी के समन को चुनौती दी थी. जिसके बाद ईडी ने तीसरी बार समन जारी कर उन्हें 9 सितंबर को बुलाया. तब यह कहा गया कि मामला सुप्रीम कोर्ट में है. इस पर ईडी ने चौथी बार समन जारी किया और 23 सिंतबर को आने के लिए कहा.

कयास यह लगाया जा रहा है कि सीएम आज भी ईडी के सामने पेश नहीं होंगे. ईडी को हाई कोर्ट में मामला होने का हवाला देंगे. अगर सीएम नहीं जाते हैं तो ईडी का अगला स्टैंड क्या होगा, यह देखने वाली बात होगी. जानकार बताते हैं कि चार बार नोटिस के बावजूद पेश नहीं होने पर जरूरी नहीं कि ईडी कानूनी कदम उठाने को बाध्य हो.

Last Updated : Sep 23, 2023, 1:09 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details