झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

अवैध खनन मामलाः ईडी दफ्तर में हेमंत सोरेन, 9 घंटे से अधिक पूछताछ - ranchi news

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ईडी के ऑफिस पहुंच चुके हैं. कड़ी सुरक्षा के बीच मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ईडी दफ्तर पहुंचे. उनके छोटे भाई बसंत सोरेन उन्हें ईडी दफ्तर तक छोड़ने आए थे.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Nov 17, 2022, 11:52 AM IST

Updated : Nov 17, 2022, 9:34 PM IST

रांचीः मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ईडी के द्वारा समन जारी किए जाने के बाद गुरुवार को ईडी के सवालों का जवाब देने के लिए रांची के एयपोर्ट रोड स्थित ईडी दफ्तर पहुंच गए है. कड़ी सुरक्षा के बीच मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ईडी दफ्तर पहुंचे. गौरतलब है कि सीएम से पूछताछ करने के लिए ईडी के कई वरीय अधिकारी एक दिन पूर्व ही रांची पहुंच चुके हैं.

ये भी पढ़ेंःगुरुवार को किसका गुरु रहेगा भारी! सीएम की पेशी को लेकर झारखंड का सियासी पारा है गरम

ईडी के बुलावे पर ईडी के दफ्तर पहुंचे हेमंत सोरेन से पूछताछ शुरु हो गई है. आपको बता दें कि सीएम हाउस में प्रेस कॉन्फ्रेंस करने के बाद हेमंत सोरेन गुरुजी को प्रणाम कर ईडी दफ्तर के लिए निकले और अब उनसे पूछताछ शुरू हो गई है. इससे पहले आपको बता दें कि चर्चा इस बात की भी थी कि मोरहाबादी मैदान में लोगों से मिलेंगे और इस बात की भी चर्चा थी कि लोगों के साथ ही भी दफ्तर जाएंगे. लेकिन हेमंत सोरेन अकेले ही ईडी दफ्तर पहुंचे हैं.

देखें वीडियो

हालांकि उन्हें छोड़ने के लिए उनके मीडिया सलाहकार पिंटू और उनके भाई बसंत सोरेन भी साथ गए थे. 11 बजकर 55 मिनट पर हेमंत सोरेन ईडी के दफ्तर पहुंचे. उनके साथ जो लोग भी गए थे उन सभी लोगों की गाड़ियां रोड पर ही रोकी गई. सिर्फ हेमंत सोरेन की गाड़ी अंदर गई उनके साथ उनके सुरक्षाकर्मी भी गए थे जिन्हें बाद में बाहर निकाल दिया गया. हेमंत सोरेन के अंदर जाने के बाद ईडी ऑफिस का दरवाजा बंद कर दिया गया है. ईडी दफ्तर पर सुरक्षा के चाक-चौबंद इंतजाम किए गए हैं. वहीं पूरे शहर में सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर एहतियाती कदम उठाए गए और प्रशासन ने जिन क्षेत्रों में ज्यादा संवेदनशील स्थिति को भांपा था वहां पर रांची एसडीओ सदर ने धारा 144 लगा दिया.

Last Updated : Nov 17, 2022, 9:34 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details