रांची: कोरोना संक्रमण से बचाव के मद्देनजर सेल्फ आइसोलेशन पर गए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सोशल मीडिया पर आकर लोगों को बताया कि वह पूरी तरह ठीक हैं. उन्होंने कहा कि उनके संक्रमण को लेकर तरह-तरह की अफवाहों को गति न मिले, इसलिए उन्होंने सोशल मीडिया का सहारा लिया. सीएम ने कहा कि वह बिल्कुल ठीक हैं और आधिकारिक रूप से उनके कोरोना संक्रमण की पुष्टि नहीं हुई है.
क्वॉरेंटाइन में रहेंगे मुख्यमंत्री
सीएम हेमंत सोरेन ने कहा है कि इस संक्रमण का ना कोई चेहरा है और ना कोई पहचान, एहतियात के तौर पर वह कुछ दिनों के लिए क्वॉरेंटाइन में रहेंगे, इस दौरान उनसे मुलाकात नहीं हो पाएगी, साथ ही उन्होंने कहा कि किसी भी तरह की समस्या होने पर उनके व्हाट्सएप, फेसबुक और अन्य माध्यमों का प्रयोग कर लोग अपना संदेश दे सकते हैं. सीएम ने कहा उन समस्याओं को निश्चित रूप से गंभीरता से लिया जाएगा.
कोरोना से डरे नहीं ले हिम्मत से काम
मुख्यमंत्री ने कहा कि हतोत्साहित होने की जरूरत नहीं है, हिम्मत से काम लेकर संक्रमण से सबको मिलकर लड़ना है. सीएम ने कहा कि सबको आश्चर्य लग रहा है कि उन्हें ऐसा क्यों करना पड़ा. उन्होंने कहा कि राज्य के एक कैबिनेट मंत्री और एक विधायक कोरोना से संक्रमित हैं और उनकी मुलाकात उनसे हुई है, इसलिए एहतियातन वह अभी क्वॉरेंटाइन में हैं, लेकिन चिंता करने की जरूरत नहीं है, बहुत जल्दी है परेशानी खत्म हो जाएगी. सीएम ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि संक्रमण अभी टला नहीं है, लोगों को बेहतर और सामंजस्य बनाते हुए इस संक्रमण के खिलाफ लड़ना है.
इसे भी पढे़ं:-कोरोना संक्रमण को देखते हुए जेएमएम ने बंद किया केंद्रीय कार्यालय, राज्यपाल ने भी लोगों से की अपील
सोशल डिस्टेंसिंग का करे पालन, लगाए मास्क
सीएम हेमंत ने कहा कि संक्रमण में अपनी जान जोखिम में डालकर लोग देश और राज्य को मजबूती देने में लगे हैं, साथ ही नई चुनौतियों के साथ आगे बढ़ रहे हैं, यह चुनौती सिर्फ उनके लिए नहीं बल्कि सबके लिए है. सीएम ने कहा कि संक्रमण का कोई इलाज नहीं है, इसका एक ही मात्र मौजूदा इलाज है वह यह कि सरकार की ओर से दिए जा रहे निर्देशों का पालन करना होगा, साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग के साथ चेहरे पर मास्क लगाकर हाथों को नियमित रूप से धोते रहना होगा.