रांची:हेमंत सरकार प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रहे युवाओं को एक बड़ी सौगात देने की तैयारी में है. इसके तहत राज्य सरकार के द्वारा आयोजित होने वाली प्रतियोगिता परीक्षा में आवेदन शुल्क नहीं लगेंगे यह पूरी तरह से फ्री होगा. इसकी तैयारी शुरू कर दी गई है.
ये भी पढ़ें-रांची में सीएम हेमंत सोरेन ने नेहरू पार्क का किया उद्घाटन, राजस्थान का गजीबो बना आकर्षण का केंद्र
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने इस संबंध में अपने आवास पर आभार जताने आए आदिवासी छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए घोषणा की है. उन्होंने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि जेपीएससी और जेएसएससी के द्वारा आयोजित होने वाली परीक्षाओं के लिए आवेदन शुल्क काफी ज्यादा होता था उसे सरकार ने कम करने का काम किया और प्रतियोगिता परीक्षाओं के आवेदन शुल्क को पूरी तरह से माफ करने पर सरकार जल्द ही निर्णय लेने जा रही है.
जेपीएससी-जेएसएससी में सामान्य के लिए 100 रुपया है परीक्षा शुल्क:हेमंत सरकार के द्वारा इससे पहले झारखंड लोक सेवा आयोग और झारखंड कर्मचारी चयन आयोग के द्वारा आयोजित होने वाली परीक्षाओं के लिए आवेदन शुल्क में कटौती करते हुए सामान्य वर्ग के लिए 100 रुपया और झारखंड के अनुसूचित जनजाति आदिम जनजाति सहित आदि वर्गों के अभ्यर्थी के लिए 50 रुपया आवेदन शुल्क निर्धारित किया था, जो वर्तमान में लागू है.
गौरतलब है कि इससे पहले झारखंड लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित सिविल सेवा परीक्षा में सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क 600 रुपया और अनुसूचित जनजाति आदिम जनजाति सहित अनुसूचित जाति के अभ्यर्थी के लिए 150 रुपया निर्धारित था. इसी तरह झारखंड कर्मचारी चयन आयोग के द्वारा भी पूर्व से निर्धारित परीक्षा शुल्क में कटौती की गई है. मुख्यमंत्री के इस घोषणा के बाद राज्य के युवाओं को फ्री में प्रतियोगिता परीक्षा में बैठने की उम्मीदें जग गई है.