रांची: देश की पहली महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की 105वीं जयंती के मौके पर पूरा देश उन्हें याद कर रहा है. शनिवार को यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने इंदिरा गांधी की जयंती पर शक्ति स्थल जाकर श्रद्धा सुमन अर्पित किए. वहीं पीएम मोदी के सहित सीएम हेमंत सोरेन और झारखंड के कई नेताओं ने ट्वीट कर इंदिरा गांधी को नमन किया.
झारखंड विधानसभा के स्पीकर रबिंद्रनाथ महतो ने भी कांग्रेस नेता और पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की जयंति पर उन्हें याद किया. उन्होंने अपने ट्विटर पर लिखा 'भारत रत्न भारत की प्रथम महिला प्रधानमंत्री स्वर्गीय इंदिरा गांधी जी की जयंती पर उन्हें सादर नमन'
सीएम हेमंत सोरेन ने भी इंदिरा गांधी को याद किया और उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए नमन किया. उन्होंने अपने ट्विटर पर लिखा 'देश की प्रथम महिला प्रधानमंत्री 'भारत रत्न' स्व इंदिरा गांधी जी की जयंती पर शत-शत नमन.'
विधानसभा स्पीकर के अलावा केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने भी पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को याद किया और ट्विट किया 'पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी जी की जयंती पर उन्हें सादर नमन'
झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता मधुकोड़ा ने इंदिरा गांधी को याद किया और उन्हें श्रद्धांजलि दी. उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा. 'भारत की प्रथम महिला प्रधानमंत्री, भारत रत्न इंदिरा गांधी जी की जयंती पर उन्हें सादर नमन'
वहीं, गीता कोड़ा ने अपने ट्विटर पर पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का एक कथन ट्विट किया जिसमे उन्होंने कहा था 'मैं आज यहां हूं. कल शायद यहां न रहूं. मुझे चिंता नहीं मैं रहूं या न रहूं. मैं अपनी आखिरी सांस तक देश की सेवा करती रहूंगी और जब मैं मरूंगी तो मेरे खून का एक-एक कतरा भारत को मजबूत करने में लगेगा' इंदिरा गांधी जी आज उनकी जयंती पर उन्हें सादर नमन.
इंदिरा गांधी को याद करते हुए कांग्रेस विधायक दीपिका पांडे सिंह ने लिखा 'शहादत कुछ खत्म नहीं करती, महज एक शुरुआत है. देश की प्रथम महिला प्रधानमंत्री आदरणीय पूर्व प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी जी की जयंती पर सादर नमन. आपने देश को मां भारती की रक्षा के लड़ना सिखाया है. आपकी सेवा-समर्पण के लिए हम सब ऋणी हैं.'
भारत रत्न इंदिरा गांधी को जोबा मांझी ने याद करते हुए लिखा 'देश की पूर्व प्रधानमंत्री स्व. इंदिरा गांधी जी की जयंती पर उन्हें शत शत नमन. भावभीनी श्रद्धांजलि.'