हैदराबादःमुस्लिम समुदाय की खास इबादत का महीना रमजान शुरू हो गया है, रविवार को पहला रोजा है. इसको लेकर समुदाय के लोगों में उत्साह है. इस बीच झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने झारखंड में मुस्लिम समुदाय के लोगों को इसकी मुबारकबाद दी. सीएम ने इस संबंध में ट्वीट किया है. वहीं झारखंड में सत्तारूढ़ जेएमएम के सहयोगी दलों के नेताओं ने भी मुस्लिम समुदाय के लोगों को शुभकामना और मुबारकबाद दी है.
ये भी पढ़ें-साहिबगंज में सरहुल त्योहारः डीजे पर भड़काऊ गानों पर कार्रवाई तय, शाम छह बजे तक ही जुलूस को अनुमति
सीएम हेमंत सोरेन ने रविवार को अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर लिखा कि सभी झारखंडवासियों को रमजान की मुबारकबाद. वहीं झारखंड कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने भी मुस्लिम समुदाय के लोगों को बधाई दी. झारखंड कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने एक कविता की पंक्तियां ट्वीट की. साथ ही एक तस्वीर भी ट्वीट की, जिसमें लिखा है कि खुदा आप पर अपनी रहमतें बरसाए, और आप सदा यूं ही मुस्कुराएं. रमजान मुबारक.