झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

सीएम हेमंत सोरेन ने दी रमजान की मुबारकबाद, सहयोगी दलों के नेताओं ने भी दी बधाई - सीएम हेमंत सोरेन

मुस्लिम समुदाय के पाक महीने रमजान की शुरुआत हो गई है. रविवार को पहला रोजा है. इसको लेकर झारखंड के नेताओं ने मुस्लिम समुदाय के लोगों को मुबारकबाद दी है.

Ramzan celebration in jharkhand
हेमंत सोरेन और राजेश ठाकुर

By

Published : Apr 3, 2022, 5:42 PM IST

हैदराबादःमुस्लिम समुदाय की खास इबादत का महीना रमजान शुरू हो गया है, रविवार को पहला रोजा है. इसको लेकर समुदाय के लोगों में उत्साह है. इस बीच झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने झारखंड में मुस्लिम समुदाय के लोगों को इसकी मुबारकबाद दी. सीएम ने इस संबंध में ट्वीट किया है. वहीं झारखंड में सत्तारूढ़ जेएमएम के सहयोगी दलों के नेताओं ने भी मुस्लिम समुदाय के लोगों को शुभकामना और मुबारकबाद दी है.

ये भी पढ़ें-साहिबगंज में सरहुल त्योहारः डीजे पर भड़काऊ गानों पर कार्रवाई तय, शाम छह बजे तक ही जुलूस को अनुमति

सीएम हेमंत सोरेन ने रविवार को अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर लिखा कि सभी झारखंडवासियों को रमजान की मुबारकबाद. वहीं झारखंड कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने भी मुस्लिम समुदाय के लोगों को बधाई दी. झारखंड कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने एक कविता की पंक्तियां ट्वीट की. साथ ही एक तस्वीर भी ट्वीट की, जिसमें लिखा है कि खुदा आप पर अपनी रहमतें बरसाए, और आप सदा यूं ही मुस्कुराएं. रमजान मुबारक.

यह कहा था पीएम नरेंद्र मोदी नेःइससे पहले शनिवार को पीएम मोदी ने भी मुस्लिम समुदाय के लोगों को रमजान की मुबारकबाद दी थी. पीएम ने ट्वीट कर कहा था कि 'यह पवित्र महीना लोगों को गरीबों की सेवा के लिए प्रेरित करे. यह हमारे समाज में शांति, सद्भाव और करुणा की भावना को और भी बढ़ाए.'

ये भी पढ़ें-Ramadan 2022 : देश के कई हिस्सों में नजर आया रमजान का चांद, रविवार को पहला रोजा

इधर, रमजान को लेकर झारखंड में भी मुस्लिम समुदाय में उत्साह का माहौल है. बच्चों से लेकर बड़े तक रोजा (व्रत) रख रहे हैं और नमाज पढ़कर खुदा की इबादत कर रहे हैं. इस दौरान सूरज निकलने से लेकर सूरज डूबने तक कुछ खाते-पीते नहीं हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details