झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

सीएम हेमंत सोरेन ने दी हनुमान जयंती की बधाई, पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने किया ये खास ट्वीट - undefined

देशभर में कोरोनावयरस से को खत्म करने के लिए लॉकडाउन है. सभी अपने-अपने घरों के अंदर हैं और बाहर आने से बच रहे हैं. ऐसे में लोग घरों में ही हनुमान जयंती मना रहे हैं. लोगों ने हनुमान जयंती के मौके पर अपने घरों पर रहकर ही विधि विधान से हनुमान जी पूजा अर्चना की.

CM Hemant Soren and many leader wishes Hanuman Jayanti
सीएम हेमंत सोरेन

By

Published : Apr 8, 2020, 6:23 PM IST

रांची: हनुमान जयंती के मौके पर सूबे के सीएम हेमंत सोरेन ने प्रदेशवासियों को बधाई दी है. सीएम ने ट्वीट कर कहा हनुमान जंयती के पावन अवसर पर प्रदेशवासियों को हार्दिक शुभकानाएं.

सीएम हेमंत सोरेन ने दी हनुमान जयंती की बधाई

सीएम के अलावा पूर्व सीएम रघुवर दास ने भी हनुमान जयंती की बधाई दी है. पूर्व सीएम रघुवर दास ने लिखा मां अंजनी के लाल, पवनपुत्र, श्रीराम भक्त, अपने शरणागत के हितकारी बजरंबली हम सब को खुशहाली, समृद्धि और शांति का वरदान दें, यही कामना करता हूं.

पूर्व सीएम रघुवर दास ने दी हनुमान जयंती की बधाई

इसके अलावा सूबे के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने भी हनुमान जयंती की बधाई दी है. इस मौके पर बन्ना गुप्ता ने हनुमान जयंती के अवसर पर हनुमान जी की पूजा अर्चना कर कोरोना संक्रमण से झारखंड की बचाव के लिए कामना की. हनुमान चालीसा का पाठ किया और बजरंग बाण पढ़ा. इसके साथ ही बजरंग बली को भोग भी चढ़ाया. हनुमान जी संकट मोचक हैं, विप्पति से रक्षा करते हैं, कोरोना आपदा से भी हम सबकी रक्षा वीर बजरंग करेंगे.

सूबे के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने भी हनुमान जयंती की बधाई दी

For All Latest Updates

TAGGED:

tweeter

ABOUT THE AUTHOR

...view details