रांची: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (CM Hemant Soren) और पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी (Former CM Babulal Marandi) ने महिला एशिया कप 2022 (Women Asia Cup 2022) जीतने पर भारतीय महिला क्रिकेट टीम को बधाई दी. दोनों ने ट्वीट कर कहा कि भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने एशिया कप जीतकर देश और देशवासियों का मान बढ़ाया है. साथ ही उन्होंने आगे की प्रतियोगिताओं के लिए भी भारतीय महिला क्रिकेट टीम को शुभकामनाएं दी है.
इसे भी पढ़ें:प्रधानमंत्री मोदी ने भारतीय महिला क्रिकेट टीम को एशिया कप जीतने पर बधाई दी
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने ट्वीट में लिखा कि 'भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने एशिया कप जीतकर देश का बढ़ाया मान. बधाई और शुभकामनाएं. वहीं, पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने ट्वीट किया कि 'भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने 7वीं बार एशिया कप जीतकर देशवासियों का मान बढ़ाया है. इस शानदार जीत की बहुत-बहुत बधाई व आगामी स्पर्धाओं के लिए शुभकामनाएं'
सीएम हेमंत और बाबूलाल मरांडी ने भारतीय महिला क्रिकेट टीम को दी बधाई, कहा- एशिया कप जीत कर बढ़ाया देश का मान - रांची न्यूज
भारतीय क्रिकेट टीम के महिला एशिया कप 2022 (Women Asia Cup 2022) जीतने पर झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने पूरे टीम को बधाई दी. साथ ही उन्होंने टीम को आगे की प्रतियोगिताओं के लिए शुभकामनाएं भी दी.
आठ सत्र में सातवीं बार जीत दर्ज:मालूम हो भारत ने महिला एशिया कप 2022 के फाइनल में श्रीलंका को आठ विकेट से हराया है. पिछले 14 सालों में पहली बार फाइनल खेल रही श्रीलंका की टीम ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया था. वह नौ विकेट पर 65 रन ही बना सकी. जिसके बाद भारत के सामने 66 रन का लक्ष्य था, जिसे भारतीय टीम ने दो विकेट खोकर 8.3 ओवरों में हासिल कर लिया. भारत की ओर से स्मृति मंधाना ने 25 गेंद में नाबाद 51 रन बनाए. वहीं, भारतीय तेज गेंदबाज रेणुका सिंह ने तीन विकेट चटकाए. इस तरह भारत ने एकतरफा मुकाबले में शनिवार को श्रीलंका को आठ विकेट से हराकर आठ सत्र में सातवीं बार महिला एशिया कप जीत लिया.