रांची: झारखंड में लगभग सभी राजनीतिक दल 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव में जीत का परचम लहराने के लिए गुणा गणित में लग गए हैं. NDA बनाम INDIA की 2024 में होने वाली चुनावी संघर्ष से पहले यात्रा के माध्यम से सभी दलों के नेताओं ने जनता के बीच जाने का मन बनाया है.
इसे भी पढ़ें- बोकारो में होगा स्वर्गीय जगन्नाथ महतो मेडिकल कॉलेज की स्थापना, पूरे राज्य में खुलेंगे 5000 मॉडल स्कूल- मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी जहां 17 अगस्त से राज्य के 81 विधानसभा क्षेत्र में भाजपा की संकल्प यात्रा पर निकलेंगे. वहीं झारखंड मुक्ति मोर्चा के कार्यकारी अध्यक्ष एवं मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन एक बार फिर खतियानी जोहार यात्रा के दूसरे चरण की तैयारी में लगे हैं. आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो जहां हल्ला बोल जन पंचायत यात्रा कर रहे हैं. वहीं कांग्रेस में फिर एक बार प्रदेश स्तर पर भारत जोड़ो यात्रा 2.0 की तैयारी में लग गयी है.
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश अध्यक्ष संजय सिंह यादव और जदयू भी इसी तरह की राजनीतिक यात्रा की तैयारी में लगी है. नेताओं की चुनावी यात्रा से पहले ही आरोप प्रत्यारोप का दौर भी शुरू हो गया है. कोई 14 में 14 लोकसभा सीट को जीतने का दावा कर रहा है तो कोई महंगाई, बेरोजगारी, मणिपुर के मुद्दे पर विपक्ष को घेरने की बात कर रहा है.
जनता से रूबरू होकर हेमंत सरकार की पोल खोलेंगे बाबूलाल- भाजपाः भारतीय जनता पार्टी के नेता अनवर हयात ने कहा कि 17 अगस्त से उनके नेता बाबूलाल मरांडी राज्य के सभी 14 लोकसभा क्षेत्र के 81 विधानसभा के लिए यात्रा शुरू करने वाले हैं. इस यात्रा के दौरान बाबूलाल मरांडी जहां राज्य की जनता की समस्याओं से रूबरू होंगे उनका दुख दर्द जानेंगे. वहीं जनता के बीच हेमंत सोरेन की झूठ की बुनियाद पर बनी सरकार का पोल भी खोलेंगे.
अनवर हयात ने कहा कि राज्य के युवाओं को सुनहरे सपने दिखाकर सत्ता पाने वाले हेमंत सोरेन और महागठबंधन ने राज्य की जनता के साथ धोखा किया है. ऐसे में बाबूलाल मरांडी का संकल्प राज्य में सभी 14 लोकसभा सीट पर भारतीय जनता पार्टी का परचम लहराने का है. भाजपा नेता ने कहा कि वर्ष 2024 लोकसभा चुनाव में राज्य में सभी सीटों पर एनडीए की जीत होगी और महागठबंधन की हार तय है.
कांग्रेस का बीजेपी पर तंजः बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी की झारखंड संकल्प यात्रा को लेकर तंज कसते हुए कांग्रेस के प्रदेश महासचिव राकेश सिन्हा ने कहा कि हम लोग लगातार यात्रा करते रहते हैं. लेकिन बाबूलाल मरांडी अब चुनावी यात्रा पर निकलने वाले हैं. राकेश सिन्हा ने कहा कि बाबूलाल मरांडी संकल्प यात्रा निकाले उसका स्वागत है. लेकिन राज्य की जनता उनसे उम्मीद कर रही है कि वह देश के बदतर आर्थिक स्थिति, मणिपुर पर पीएम के मौन रहने, बेरोजगारी, महिलाओं पर जुल्म सहित कई मुद्दों पर अपनी बात कहेंगे. कांग्रेस नेता ने कहा कि बाबूलाल मरांडी अपनी संकल्प यात्रा के दौरान यह भी जनता को बताएंगे कि उन्होंने इससे पहले भाजपा में नहीं जान और कुतुब मीनार से कूद जाने का संकल्प लिया था उस संकल्प से वह पीछे क्यों हट गए.
चुनावी यात्रा के सहारे वोटरों को साधने की कवायद नई नहींः चुनावी यात्रा के सहारे वोटरों को साधने की कवायद कोई नई नहीं है. अंतर सिर्फ इतना आया है कि पहले यात्राएं राष्ट्रीय स्तर पर होती थीं. चाहे लालकृष्ण आडवाणी की भारत उदय यात्रा हो, राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा फिर काफी पहले की गई चंद्रशेखर की यात्रा हो. अब उन यात्राओं का छोटा प्रारूप राज्य में भी दिखता है.
इन यात्राओं के माध्यम से जनता के बीच जाने की कवायद इसलिए राज्य में बढ़ रहा है. क्योंकि एक तो जब राज्य स्तर का कोई बड़ा नेता राज्य स्तर पर यात्रा शुरू करता है तो जनता में एक मैसेज जाता है कि जनता की समस्याओं को लेकर अमुक पार्टी ज्यादा गंभीर या चिंतित है. इसके साथ साथ जनता के बीच जाकर अलग अलग दलों के नेता यह बताने की कोशिश करते हैं कि राज्य और जनता के हितों के लिए उनकी क्या सोच है और विपक्षी दलों ने कैसे उनके साथ विश्वासघात किया है. सभी दलों के नेता चुनावी यात्रा पर इसलिए जोर देते हैं. क्योंकि एक तरफ नेताओं को जनता के बीच जाने का मौका मिलता है तो दूसरी ओर दूर दराज के इलाकों के कार्यकर्ताओं में उत्साह भरने का भी मौका मिलता है.
इसे भी पढ़ें- भाजपा का दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम समाप्त, परिवारवाद को हराना है राष्ट्रवाद को जीताना है- बाबूलाल मरांडी