रांची:रिमझिम के बीच सोमवार 15 अगस्त को झारखंड में हर्षोल्लास के साथ स्वाधीनता दिवस मनाया गया. मुख्य कार्यक्रम रांची के ऐतिहासिक मोरहाबादी मैदान में हुआ, जहां मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर परेड निरीक्षण के बाद राष्ट्रीय ध्वज फहराया. इस दौरान सीएम हेमंत सोरेन (CM Hemant Soren addresses)ने सरकार की उपलब्धियां गिनाईं. बाद में उत्कृष्ट सेवा के लिए अधिकारियों कर्मचारियों सम्मानित किया(officers honor on Independence Day).
ये भी पढ़ें-40000 रुपये तक की जॉब में राज्य के लोगों को 75 फीसदी आरक्षण मिलेगाः सीएम हेमंत सोरेन
झारखंड के सपूतों को किया यादः इससे पहले मोरहाबादी मैदान रांची में आयोजित राजकीय समारोह में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने तिरंगा फहराने के बाद देश की आजादी में अपना जान गंवाने वाले शहीदों को श्रदासुमन अर्पित किया. इस मौके पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने देश की आजादी में झारखंड के वीर सपूतों के योगदान को याद किया. आजादी के 75 वर्ष पूरे होने की खुशी में मनाए जा रहे अमृत महोत्सव की लोगों को बधाई दी.
विकास मूलमंत्र और आधार लोकतंत्रः मोरहाबादी मैदान में मुख्यमंत्री ने कहा कि हमें आजादी के मतवाले वीर योद्धाओं की शहादत के बाद आजादी नसीब हुई है.राष्ट्रीय पर्व की इस बेला में मैं राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, पंडित नेहरू, डॉ. भीमराव अंबेडकर, डॉ. राजेंद्र प्रसाद, सरदार पटेल, सुभाष चंद्र बोस आदि के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं. इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने राज्य सरकार की उपलब्धियों गिनाते हुए कहा कि हमारी सरकार का मूलमंत्र विकास और आधार लोकतंत्र है. इसके जरिये सशक्त राज्य का निर्माण हमारा मकसद है.
स्वतंत्रता दिवस पर ध्वजारोहण सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि राज्य में विकास और रोजगार को बढ़ावा देने के लिए कई नीतियां बनाई गईं हैं. उन्होंने नई पर्यटन नीति 2021, वर्ल्ड ट्रेड सेंटर के शिलान्यास का जिक्र करते हुए कहा कि राज्य सरकार ने अफसरों को यह निर्देश भी दिया है कि जो भी रिक्तियां हैं, उन्हें भरने की की कार्रवाई की जाय. सरकारी कर्मियों के लिए पुरानी पेंशन योजना को कैबिनेट से पास किए जाने के बाद एसओपी निर्माण हो रहा है. इसे शीघ्र ही पूर्णरूपेण लागू कर देंगे.
केंद्र से विशेष पैकेज मांगाः सीएम ने स्वतंत्रता दिवस पर कहा कि नई खेल नीति के जरिये यहां के खिलाड़ियों को लाभ मिल रहा है. सर्वजन हिताय सर्वजन सुखाय के सिद्धांत पर सरकार ने सर्वजन पेंशन योजना की शुरुआत की है, जिससे 12 लाख लाभुकों को जोड़े जा चुके हैं. राज्य के 29 हजार से अधिक गांवों में करीब 35 लाख परिवारों को सखी मंडलों से जोड़ा जा चुका है. किसानों को आर्थिक सहायता प्रदान करने के लिए अब तक 4 लाख 28 हजार नये केसीसी आवेदन स्वीकृत कराया गया है और 1583 करोड़ की राशि स्वीकृत की गई है. सुखाड़ को देखते हुए सरकार ने केन्द्र से विशेष पैकेज की मांग की है.झारखंड राज्य फसल राहत योजना संचालित की जा रही है जिसके लिए सरकार ने 100 करोड़ की राशि व्यवस्था की गई है.
ये भी पढ़ें-स्वतंत्रता दिवस पर सीएम हेमंत सोरेन ने दी बधाई, गिनाईं झारखंड सरकार की उपलब्धियां और चुनौतियां
पुलिस पदाधिकारियों को किया गया सम्मानितःस्वाधीनता दिवस पर कार्यक्रम में सीआरपीएफ,सीआरएसएफ,झारखंड जगुआर, जैप वन,जैप टू,जैप 10, एनसीसी,झारखंड रक्षा वाहनी आदि प्लाटून परेड में शामिल हुए. जिसका निरीक्षण मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने पारंपरिक रूप से की. कुर्ता-पायजामा और हरे रंग की बंडी के साथ गांधी टोपी पहने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने इस दौरान लोगों का अभिवादन किया. इस मौके पर मुरारीलाल मीणा सहित कई पुलिस पदाधिकारी और कर्मियों को सम्मानित किया गया.
इन पुलिस पदाधिकारी भी सम्मानितःइसके अलावा कई और अधिकारियों को उनके कार्य के लिए सम्मानित किया गया.
- विशिष्ट सेवा के लिए राष्ट्रपति पुलिस पदक -एडीजी मुरारी लाल मीणा और हवलदार महेंद्र प्रसाद,विशेष शाखा रांची
- सराहनीय सेवा के लिए पुलिस पदक अवर निरीक्षक तोवियस तोपनो, अवर निरीक्षक चंद्रभूषण सिंह, सहायक अवर निरीक्षक विजय कुमार राम, सहायक अवर निरीक्षक विजय कुमार यादव, सहायक अवर निरीक्षक मनीन्द्र कुमार, हवलदार संजय कुमार श्रेष्ठ, हवलदार धर्मेंद्र कुमार, हवलदार विनय मांझी, हवलदार अजीत कुमार, हवलदार संजय कुमार यादव, हवलदार मुमताज खां, चालक आरक्षी राघवेंद्र नारायण चौबे ,पुलिस निरीक्षक अशोक कुमार राम, पुलिस निरीक्षक हुलास पूर्ति, पुलिस निरीक्षक देवकी सागा, पुलिस अवर निरीक्षक पंकज उरांव, सहायक अवर निरीक्षक राजीव रंजन ,सहायक अवर निरीक्षक राजेश कुमार, सहायक अवर निरीक्षक सोमनाथ पांडेया, हवलदार बालेश्वर यादव हवलदार प्रदुमन गुप्ता, हवलदार जितेंद्र कुमार सिंह और आयु. हवलदार अरुण कुमार सिंह आदि सम्मानित किए गए.