रांची: बिहार चुनाव की सरगर्मियों की धमक झारखंड में भी सुनाई देने लगी है. मंगलवार को प्रोजेक्ट भवन में मीडिया से रूबरू प्रदेश के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बिहार विधान सभा चुनाव 2020 में अपने गठबंधन के खिलाफ प्रत्याशी उतारने का ऐलान किया. सीएम ने कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव 2020 में जेएमएम-राजद के साथ फ्रेंडली फाइट करेगी.
बिहार विधानसभा चुनाव में राजद के साथ गठबंधन के सवाल पर उन्होंने कहा कि बिहार में कुछ ऐसी परिस्थितियां थी, जिसके कारण झारखंड मुक्ति मोर्चा को सीटें नहीं मिल पाई हैं, लेकिन वहां जेएमएम-राजद के साथ फ्रेंडली फाइट करेगी. इस दौरान उन्होंने केंद्र सरकार की ओर से झारखंड को जीएसटी का बकाया नहीं दिए जाने पर कहा कि फिलहाल सरकार केंद्र सरकार के निर्णय को देख रही है, इस मुद्दे पर लगातार बात भी हो रही है और केंद्र सरकार के रुख को देखा जा रहा है. विचार-विमर्श के बाद ही सरकार आगे कदम बढ़ाएगी.