रांची:करोड़ों रुपए खर्च करने के बाद भी रांची के खेल गांव स्थित मेगा स्पोर्ट्स कांप्लेक्स की स्थिति दयनीय है. स्पोर्ट्स कांप्लेक्स के लगातार मेंटेनेंस के नाम पर लीपापोती होता आया है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सोमवार मेगा स्पोर्ट्स कंपलेक्स पहुंचे. उन्होंने कहा कि मेंटेनेंस को लेकर रिव्यू किया जा रहा है, संबंधित संस्थान से बात की जाएगी.
ईटीवी भारत ने खेल गांव स्टेडियम मेंटेनेंस को लेकर सीएम हेमंत से किया सवाल, सीएम ने कहा- मामले का होगा रिव्यू - स्पोर्ट्स कांप्लेक्स की स्थिति दयनीय
राजधानी रांची के खेल गांव स्थित मेगा स्पोर्ट्स कांप्लेक्स की स्थिति दयनीय है. स्पोर्ट्स कांप्लेक्स में लगातार कई राष्ट्रीय स्तर के स्पोर्ट्स इवेंट में हो रहा है, लेकिन दुर्भाग्य की बात यह है कि इसके बावजूद इस ओर ध्यान देने वाला कोई नहीं है. सोमवार को सीएम हेमंत सोरेन भी मुख्यमंत्री 11 बनाम पत्रकार 11 के बीच आयोजित मैच का लुत्फ उठाने पंहुचे थे. इस दौरान ईटीवी भारत के संवाददाता ने उनसे स्पोर्ट्स कांप्लेक्स की दयनीय स्थिति को लेकर सवाल किया.
इसे भी पढे़ं: रांची-दिल्ली एक्सप्रेस की बोगी से धुआं निकलने पर मचा हड़कंप
राजधानी रांची के खेल गांव क्षेत्र में करोड़ों रुपए की लागत से मेगा स्पोर्ट्स कांप्लेक्स का निर्माण करवाया गया था और इसके मेंटेनेंस के लिए भी प्रत्येक वर्ष करोड़ों रुपए खर्च किया जाता है. लगातार मेंटेनेंस के नाम पर खानापूर्ति होते आया है और इस ओर किसी ने भी ध्यान समय रहते नहीं दिया. इस वजह से कई महंगे उपकरण और खेल स्टेडियम में लगे सामान खराब हो रहे हैं. यह मामला खेल पदाधिकारियों के भी संज्ञान में है. इसके बावजूद संबंधित अधिकारियों ने इस ओर ध्यान नहीं दिया. स्पोर्ट्स कांप्लेक्स में लगातार कई राष्ट्रीय स्तर के स्पोर्ट्स इवेंट में हो रहा है, लेकिन दुर्भाग्य की बात यह है कि इसके बावजूद इस ओर ध्यान देने वाला कोई नहीं है.
ईटीवी भारत ने सीएम से किया सवाल
मेगा स्पोर्ट्स कांप्लेक्स की दयनीय स्थिति को लेकर ईटीवी भारत की टीम ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से सवाल किया, जिसपर उन्होंने कहा कि कंपनी द्वारा मेंटेनेंस का काम किया जा रहा है, जल्द ही रिव्यू किया जाएगा. सीएम हेमंत सोमवार को मुख्यमंत्री 11 बनाम पत्रकार 11 के बीच आयोजित मैच का लुत्फ उठाने पंहुचे थे.