झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

CM हेमंत सोरेन ने राजीव गांधी और दुर्गा सोरेन को दी श्रद्धांजलि, कहा- इनके योगदान को देश हमेशा करेगा याद

रांची में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अपने आवास पर राजीव गांधी और दुर्गा सोरेन को श्रद्धांजलि अर्पित की. इस दौरान सीएम ने कहा कि राजीव गांधी की ओर से बनाई गई नीतियों से भारत को अलग पहचान मिली है.

cm hemant pays tribute to rajiv gandhi and durga soren
राजीव गांधी और दुर्गा सोरेन को सीएम ने दी श्रद्धांजलि

By

Published : May 21, 2021, 3:36 PM IST

रांचीःपूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की पुण्यतिथि के अवसर पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कांके रोड स्थित मुख्यमंत्री आवास में श्रद्धासुमन अर्पित कर उन्हें याद किया. वहीं, दिवंगत दुर्गा सोरेन की पुण्यतिथि पर भी मुख्यमंत्री ने सपरिवार उनके चित्र पर पुष्प चढ़ाकर उन्हें नमन किया. इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री के रूप में देश के चहुंमुखी विकास और प्रगति में राजीव गांधी के योगदान को देश हमेशा याद रखेगा.

देखें पूरी खबर

इसे भी पढ़ें-पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की पुण्यतिथि, कांग्रेस करेगी ​2 लाख मास्क का वितरण

राजीव गांधी को सीएम ने किया नमन
राजीव गांधी को जन-जन के नेता बताते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि देश और देशवासियों का हित उनके लिए हमेशा सर्वोपरि रहा. लोगों के कल्याण के लिए राजीव गांधी की ओर से कई योजनाएं शुरू की गई. प्रधानमंत्री पद पर रहने के समय राजीव गांधी ने जो राष्ट्रीय नीतियां बनाई उससे वैश्विक स्तर पर भारत को एक अलग पहचान और मजबूती मिली. देश के लिए अपना जीवन न्योछावर करने वाले पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी को शत-शत नमन.

सीएम ने किया ट्वीट
याद किए गए दुर्गा सोरेनमुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने दिवंगत दुर्गा सोरेन की पुण्यतिथि के मौके पर उनकी तस्वीर पर माल्यार्पण कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी. मुख्यमंत्री आवास में आयोजित संक्षिप्त कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने कहा कि झारखंड आंदोलन में उन्होंने अहम और सशक्त भूमिका निभाई थी. झारखंड के सर्वांगीण विकास के लिए वे सदैव प्रयत्नशील रहे. पूरे राज्य में उनकी पहचान एक जन और सर्वमान्य नेता के रूप में थी. गरीब, जरूरतमंद और समाज के सभी वर्ग के लोगों की समस्याओं के निराकरण के लिए वे सदैव उनके साथ खड़े रहते थे. उनके असामयिक निधन से झारखंड में जो शून्यता आई, उसकी भरपाई कभी नहीं हो सकती है, लेकिन उनके किए गए कार्य हमेशा याद रखे जाएंगे.
दुर्गा सोरेन को श्रद्धांजलि अर्पित

ABOUT THE AUTHOR

...view details