झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

सीएम हेमंत ने सोनिया गांधी से की शिष्टाचार मुलाकात, विकास कार्यों के रोडमैप पर हुई चर्चा: कांग्रेस - सोनिया गांधी से शिष्टाचार मुलाकात

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने दिल्ली में सोनिया गांधी और राहुल गांधी से मुलाकात की है. झारखंड कांग्रेस ने इसे एक शिष्टाचार मुलाकात बताया है. कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता राकेश सिन्हा ने कहा कि सीएम ने सोनिया गांधी से राज्य के विकास कार्यों को लेकर भी चर्चा की है.

cm-hemant-met-courtesy-of-sonia-gandhi-said-congress-in-ranchi
सोनिया गांधी की शिष्टाचार मुलाकात

By

Published : Jan 18, 2021, 4:01 PM IST

रांची: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के दिल्ली में सोनिया गांधी और राहुल गांधी से मुलाकात को झारखंड कांग्रेस ने शिष्टाचार मुलाकात बताया है. हालांकि राज्य की गठबंधन सरकार के विकास कार्यों को लेकर चर्चा भी किए जाने की बात कही है. कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता राकेश सिन्हा ने कहा कि कोरोना काल के बाद मुख्यमंत्री दिल्ली गए हैं, उन्होंने सोनिया गांधी से शिष्टाचार मुलाकात की है.

जानकारी देते कांग्रेस प्रवक्ता
राकेश सिन्हा ने बताया कि सरकार के विकास कार्यों का जो रोडमैप तैयार हुआ है, उस पर चर्चा की गई है, साथ ही केंद्र सरकार जिस तरह से झारखंड सरकार के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है, इस पर भी मुख्यमंत्री ने कांग्रेस अध्यक्ष के सामने अपनी बातों को रखा है. उन्होंने कहा कि बिना अल्टीमेटम दिए ही केंद्र सरकार के ओर से झारखंड के पैसों को काट लिया जा रहा है, कहीं ना कहीं केंद्र में लोकतांत्रिक सरकार नहीं है, बल्कि लाठी डंडे की सरकार बैठी हुई है, इन तमाम मुद्दों पर मुख्यमंत्री ने चर्चा की है.
सीएम की राहुल गांधी से मुलाकात

इसे भी पढे़ं:सोनिया, राहुल गांधी से मिले सीएम हेमंत, झारखंड में और मजबूती से सरकार किस तरह चले इस पर हुई चर्चा

नई कमेटी के गठन को लेकर भी चर्चा होने की उम्मीद
कयास लगाए जा रहे हैं कि जिस तरह से झारखंड कांग्रेस प्रभारी आरपीएन सिंह ने झारखंड में 20 सूत्री और निगरानी समिति के गठन को लेकर कमेटी बनाई है और घोषणा की है कि जल्द ही इसका भी गठन होगा. इस मुद्दे को लेकर भी मुख्यमंत्री और कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष के बीच वार्ता हुई होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details