रांची:मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन झारखंड उपचुनाव में महागठबंधन की जीत को लेकर दिशोम गुरु शिबू सोरेन से मुलाकात करने पहुंचे. उन्होंने शिबू सोरेन से मुलाकात कर बसंत सोरेन को लेकर चर्चा की और गुरु जी से आशीर्वाद लिया. दुमका विधानसभा उपचुनाव में बसंत सोरेन की जीत राजनीतिक जीवन की नई शुरुआत हुई है.
सीएम हेमंत ने शिबू सोरेन से की मुलाकात, दुमका और बेरमो के उपचुनाव परिणाम पर हुई चर्चा - Dumka Assembly By election
झारखंड के दुमका और बेरमो उपचुनाव में महागठबंधन की जीत हुई है. इसे लेकर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने दिशोम गुरु शिबू सोरेन से मुलाकात की. सीएम हेमंत का शिबू सोरेन से मुलाकात के कई अहम मायने निकाले जा रहे हैं.
सीएम हेमंत ने शिबू सोरेन से की मुलाकात
इसे भी पढे़ं:-दुमका का राजधानी रांची जैसा करेंगे विकास, ईटीवी भारत से खास बातचीत में विजेता बसंत सोरेन ने किया ऐलान
झारखंड विधानसभा के दो सीटों पर उपचुनाव हुए थे, जिसका परिणाम आ गया है. दोनों ही सीटों पर महागठबंधन की जीत हुई है. दुमका विधानसभा सीट को हेमंत सोरेन ने मुख्यमंत्री के शपथ लेने के बाद छोड़ दिया था. वहीं बेरमो विधानसभा सीट राजेंद्र सिंह के निधन के बाद खाली हुआ था और दोनों ही सीटों पर गठबंधन की जीत हुई है.