झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

सीएम हेमंत ने शिबू सोरेन से की मुलाकात, दुमका और बेरमो के उपचुनाव परिणाम पर हुई चर्चा - Dumka Assembly By election

झारखंड के दुमका और बेरमो उपचुनाव में महागठबंधन की जीत हुई है. इसे लेकर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने दिशोम गुरु शिबू सोरेन से मुलाकात की. सीएम हेमंत का शिबू सोरेन से मुलाकात के कई अहम मायने निकाले जा रहे हैं.

cm-hemant-meets-shibu-soren-in-ranchi
सीएम हेमंत ने शिबू सोरेन से की मुलाकात

By

Published : Nov 10, 2020, 8:10 PM IST

रांची:मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन झारखंड उपचुनाव में महागठबंधन की जीत को लेकर दिशोम गुरु शिबू सोरेन से मुलाकात करने पहुंचे. उन्होंने शिबू सोरेन से मुलाकात कर बसंत सोरेन को लेकर चर्चा की और गुरु जी से आशीर्वाद लिया. दुमका विधानसभा उपचुनाव में बसंत सोरेन की जीत राजनीतिक जीवन की नई शुरुआत हुई है.

जानकारी देते संवाददाता
सीएम हेमंत का दिशोम गुरु शिबू सोरेन से मुलाकात कई मायनों में अहम माना जा रहा है, क्योंकि दुमका विधानसभा चुनाव में बसंत सोरेन की जीत के साथ-साथ आदिवासियों के लिए सरना धर्म कोड को लेकर बुधवार को विधानसभा के विशेष सत्र में चर्चा होनी है. झारखंड उपचुनाव में महागठबंधन की जीत हुई है. दुमका से बसंत सोरेन की जीत हुई है तो वहीं बेरमो विधानसभा में गठबंधन के प्रत्याशी कुमार जयमंगल सिंह उर्फ अनूप सिंह की जीत हुई है.


इसे भी पढे़ं:-दुमका का राजधानी रांची जैसा करेंगे विकास, ईटीवी भारत से खास बातचीत में विजेता बसंत सोरेन ने किया ऐलान

झारखंड विधानसभा के दो सीटों पर उपचुनाव हुए थे, जिसका परिणाम आ गया है. दोनों ही सीटों पर महागठबंधन की जीत हुई है. दुमका विधानसभा सीट को हेमंत सोरेन ने मुख्यमंत्री के शपथ लेने के बाद छोड़ दिया था. वहीं बेरमो विधानसभा सीट राजेंद्र सिंह के निधन के बाद खाली हुआ था और दोनों ही सीटों पर गठबंधन की जीत हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details