रांची:लाभुकों के बीच समय पर वृद्धावस्था पेंशन और छात्रवृत्ति जैसी राशि समय पर पहुंचाने में बैंकों की अहम भूमिका होती है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि राज्य के सुदूरवर्ती ग्रामीण क्षेत्रों में महिला स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को ऋण और प्रशिक्षण देकर रोजगार से जोड़ने की दिशा में बैंक प्रबंधन को जिम्मेदारी के साथ काम करना चाहिए.
एक निजी बैंक के दो नए ब्रांच का डिजिटल उद्घाटन के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि ज्यादा से ज्यादा किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड उपलब्ध कराना राज्य सरकार की प्राथमिकता है. मुख्यमंत्री ने कहा कि निजी सेक्टर के बैंकों को भी किसानों के लिए क्रेडिट कार्ड मुहैया कराने से जुड़ी कार्य योजना बनाना चाहिए, महिला स्वयं सहायता समूह के ओर से बनाए गए उत्पाद की मार्केटिंग और ब्रांडिंग के लिए भी मैकेनिज्म तैयार करना चाहिए.