झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

SHG की महिलाओं के विकास कार्य में सहयोग करें बैंक प्रबंधन, मुख्यमंत्री की अपील

एक निजी बैंक के दो नए ब्रांच का डिजिटल उद्घाटन के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि ज्यादा से ज्यादा किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड उपलब्ध कराना राज्य सरकार की प्राथमिकता है. उन्होंने कहा कि राज्य के सुदूरवर्ती ग्रामीण क्षेत्रों में महिला स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को ऋण और प्रशिक्षण देकर रोजगार से जोड़ने की दिशा में बैंक प्रबंधन को जिम्मेदारी के साथ काम करना चाहिए.

cm-hemant-digitally-inaugurates-two-new-branches-of-a-private-bank-in-ranchi
मुख्यमंत्री की अपील

By

Published : Jan 8, 2021, 9:10 PM IST

रांची:लाभुकों के बीच समय पर वृद्धावस्था पेंशन और छात्रवृत्ति जैसी राशि समय पर पहुंचाने में बैंकों की अहम भूमिका होती है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि राज्य के सुदूरवर्ती ग्रामीण क्षेत्रों में महिला स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को ऋण और प्रशिक्षण देकर रोजगार से जोड़ने की दिशा में बैंक प्रबंधन को जिम्मेदारी के साथ काम करना चाहिए.

देखें पूरी खबर

एक निजी बैंक के दो नए ब्रांच का डिजिटल उद्घाटन के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि ज्यादा से ज्यादा किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड उपलब्ध कराना राज्य सरकार की प्राथमिकता है. मुख्यमंत्री ने कहा कि निजी सेक्टर के बैंकों को भी किसानों के लिए क्रेडिट कार्ड मुहैया कराने से जुड़ी कार्य योजना बनाना चाहिए, महिला स्वयं सहायता समूह के ओर से बनाए गए उत्पाद की मार्केटिंग और ब्रांडिंग के लिए भी मैकेनिज्म तैयार करना चाहिए.

इसे भी पढे़ं: सीएम काफिले पर हमले के आरोपी भैरव सिंह से पुलिस करेगी पूछताछ, आज से 7 दिनों तक रिमांड

सीएम ने ली विकास के लिए किए जा रहे कार्यों की जानकारी

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को एचडीएफसी बैंक लिमिटेड के ब्रांच बैंकिंग हेड संदीप कुमार ने सीएसआर के तहत राज्य के विकास के लिए किए जा रहे कार्यों की विस्तृत जानकारी से अवगत कराया. संदीप कुमार ने मुख्यमंत्री को विश्वास दिलाया कि एचडीएफसी बैंक लिमिटेड कंधे से कंधा मिलाकर राज्य के विकास में भागीदार बनना चाहती है. मुख्यमंत्री ने एचडीएफसी बैंक लिमिटेड के पदाधिकारियों को निर्देशित किया कि सीएसआर के तहत राज्य के विकास में एचडीएफसी बैंक लिमिटेड प्रबंधन के ओर से किए जा रहे कार्यों का डाटा तैयार कर राज्य सरकार को उपलब्ध कराएं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details