झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

झारखंड के चार जिलों में AHTU के गठन को सीएम की मंजूरी, मानव तस्करी पर लगेगा अंकुश - झारखंड में एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट का गठन

झारखंड के चार जिलों में एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट का गठन किया जाएगा. इसके लिए सीएम हेमंत सोरेन ने प्रस्ताव को स्वीकृति दे दिया है. इन इकाईयों की ओर से अवैध मानव व्यापार की रोकथाम, रक्षा और अभियोजन के संधारण के साथ-साथ अपराध और अपराधियों गिरोहों से संबंधित पूरा ब्योरा तैयार कर रखा जाएगा.

cm-hemant-approves-formation-of-ahtu-in-four-districts-of-jharkhand
एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट का गठन

By

Published : Aug 24, 2020, 7:36 PM IST

रांची: झारखंड के लातेहार, साहिबगंज, गोड्डा और गिरिडीह में एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट (AHTU) का गठन किया जाएगा. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने इन चार जिलों में एएचटीयू के गठन संबंधी प्रस्ताव को स्वीकृति दे दी है. केंद्र सरकार के निर्देशों के तहत राज्य के सभी जिलों में एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट का गठन किया जाना है.



मानव तस्करी रोकने मेंं मिलेगी सहायता
इन अधिसूचित थानों के कार्यक्षेत्र संबंधित जिला का संपूर्ण कार्यक्षेत्र होगा और इसमें एएचटीयू जिला के अन्य थाना क्षेत्र में अवैध मानव व्यापार से संबंधित मामले भी पंजीकृत करने के साथ अनुसंधान भी किए जाएंगे. इन इकाईयों की ओर से अवैध मानव व्यापार की रोकथाम, रक्षा और अभियोजन के संधारण के साथ-साथ अपराध और अपराधियों गिरोहों से संबंधित पूरा ब्योरा तैयार कर रखा जाएगा.


12 नए जिलों में खर्च होंगे तीन करोड़
राज्य के 12 नए जिलों के लिए भारत सरकार ने निर्भया फंड से 3 करोड़ आठ लाख की राशि जारी की है. धनबाद, पूर्वी सिंहभूम, सरायकेला-खरसांवा, गढ़वा, हजारीबाग, कोडरमा, चतरा, रामगढ़, बोकारो, पाकुड़, देवघर और जामताड़ा में इन पैसों से एएचटीयू थाना खोलना है. केंद्र सरकार के निर्देशों के तहत राज्य के सभी जिलों में एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट का गठन किया जाना है. इस सिलसिले में रांची, खूंटी, सिमडेगा, लोहरदगा, गुमला, पलामू, चाईबासा और दुमका जिले में एएचटीयू थाने कार्यरत हैं, जबकि बाकि बारह जिलों में इसे खोलने की प्रक्रिया तेजी से चल रही है. साल 2018-19 में भारत सरकार ने लातेहार, साहिबगंज, गोड्डा और गिरिडीह में एएचटीयू थाने के लिए पैसा जारी किया था.

इसे भी पढ़ें:-उग्रवादियों ने कोयला कांटाघर में फेंका बम, जवानों को बनाया बंधक


जिलों में किस थाने में होगा एएचटीयू थाना
लातेहार, साहिबगंज, गोड्डा, गिरिडीह में टाउन थाना में एएचटीयू थाना होगा. इन जिलों में 15.38 लाख रुपये थानावार आधारभूत संरचना पर खर्च होगा. धनबाद टाउन थाना, पूर्वी सिंहभूम के घाटशिला थाना, सरायकेला-खरसांवा जिले के सरायकेला थाना, गढ़वा में महिला थाना, हजारीबाग में सदर थाना, कोडरमा में तिलैया थाना, चतरा में सदर थाना, रामगढ़ में महिला थाना, बोकारो में बेरमो थाना, पाकुड़ में लिट्टीपाड़ा थाना, देवघर में जसीडीह थाना और जामताड़ा के नारायणपुर थाना में एएचटीयू थाना प्रस्तावित हैं. इन सभी जिले में थानावार आधारभूत संरचना पर 15 लाख की राशि खर्च किया जाएगा.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details