झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

झारखंड में अब 50 साल की उम्र से ही मिलने लगेगी पेंशन, सीएम ने मोरहाबादी से की बड़ी घोषणा - old age pension Jharkhand

Four years of Hemant government. झारखंड की हेमंत सरकार के चार साल पूरे होने पर रांची के मोरहाबादी में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान सीएम हेमंत सोरेन ने लोगों को संबोधित किया और पूरे राज्य की जनता का अभिवादन किया. सीएम ने इस कार्यक्रम में वृद्धा पेंशन को लेकर बड़ी घोषणा की. उन्होंने कहा कि अब पेंशन 60 के बजाय 50 वर्ष की उम्र से ही लोगों को मिलने लगेगी.

Four years of Hemant government
Four years of Hemant government

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Dec 29, 2023, 3:20 PM IST

Updated : Dec 30, 2023, 7:16 AM IST

रांची: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अपने चार से कार्यकाल को पूरा करने के मौके पर एक बड़ी घोषणा की है. उन्होंने राज्य में वृद्धा पेंशन की उम्र को 60 से घटाकर 50 साल करने की घोषणा की है. सीएम ने कहा कि राज्य के अदिवासी-दलितों को अब 50 साल के बाद से ही पेशन मिलनी शुरू हो जाएगी. झारखंड की मौजूदा हेमंत सोरेन सरकार के कार्यकाल के आज चार साल पूरे हो गये. इस मौके पर रांची के मोरहाबादी मैदान में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने लोगों का अभिवादन किया और उपस्थित लोगों का स्वागत किया.

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि आज सरकार के कार्यकाल के चार वर्ष पूरे होने पर मैं राज्य के सभी लोगों को बधाई देता हूं और यहां आये सभी लोगों का स्वागत करता हूं. उन्होंने कहा कि जब हमारी सरकार आई तो कोरोना आ गया और ऐसी स्थितियां उन राज्यों के लिए बहुत दुखद होती हैं जो गरीब हैं.

'झारखंड में संसाधनों की कमी':सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि झारखंड बेहद गरीब राज्य है. यहां संसाधन अभी भी कम हैं. गरीब राज्य का मतलब है जहां शिक्षा व्यवस्था कमजोर है, स्वास्थ्य व्यवस्था कमजोर है, सड़क व्यवस्था कमजोर है, बुनियादी व्यवस्था कमजोर है और झारखंड इस सूची में सबसे आखिर में है. झारखंड में संसाधनों की भारी कमी है. हमारा राज्य गरीब राज्यों की सूची में शामिल है.

'लड़ कर लिया झारखंड':मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि झारखंड वीरों का राज्य है और यहां के लोगों ने अपना बलिदान देकर यह राज्य हासिल किया है. ये राज्य ऐसे ही नहीं मिला. ऐसे हजारों वीर लोग हैं जिन्होंने शहादत देकर इस राज्य को हासिल किया है. हमने लड़कर झारखंड लिया है और यह हमें किसी ने भीख में नहीं दिया है.

हेमंत सोरेन ने कहा कि जिन लोगों ने राज्य को चलाया उन लोगों ने राज्य को बर्बाद कर दिया. हम लोगों ने यह वादा किया था कि हमारी सरकार बनेगी तो यह सरकार दिल्ली से नहीं झारखंड के रांची से नहीं बल्कि गांव से चलेगी और आज इसका असर भी दिख रहा है कि पंचायत-पंचायत तक पदाधिकारी जा कर आपकी समस्याओं का समाधान कर रहे हैं.

हेमंत सोरेन ने कहा जिन लोगों को पहले जनता ने सरकार चलाने का जिम्मा दिया था उन लोगों ने राज्य को आगे बढ़ाने के बजाय कुछ और ही करते रहे और हमारा राज्य आगे नहीं बढ़ पाया. हमारी सरकार आने के बाद हम लगातार काम कर रहे हैं और राज्य को आगे ले जाने के लिए जी जान से लगे हुए हैं. हमारे विपक्ष के लोग कहते थे कि हवाई चप्पल वाले को हवाई जहाज पर ले जाएंगे लेकिन वह तो नहीं हुआ यह जरूर हुआ उन गरीबों को मरने के लिए सड़क पर छोड़ दिया.

मुख्यमंत्री के भाषण का मुख्य अंश

  • 20 वर्ष में 16 लाख लोगों को पेंशन मिला और चार साल में सरकार ने 36 लाख 20 हजार लोगों को पेंशन देने का काम किया.
  • अब 50 साल में ही आदिवासी और दलित को मिलेगा पेंशन का लाभ.
  • केन्द्र पर हमारा रॉयल्टी बकाया है. एक लाख 36 हजार करोड़ बकाया है. दूसरे राज्यों को केन्द्र द्वारा रॉयल्टी दी जाती है मगर झारखंड के साथ भेदभाव किया जाता है.
  • किसानों को इस बार भैंस भी सरकार बांटेगी. जो भी पशु सरकार बांटेगी वो बीमाकृत होगा.
  • बहुत जल्द डीलर का कमीशन भी बढेगा.
  • राज्य सरकार केन्द्र से बेहतर आवास देने का काम करेगी. हमारी सरकार जो कहती है वो करके दिखाती है. अबुआ आवास के जरिए जरुरतमंदों को सरकार आवास देने का काम करेगी.
  • सावित्रीबाई फूले योजना के जरिए अब तक 8 लाख बच्चियों को जोड़ा गया है.
  • सरकार की छवि कैसे खराब हो इसकी हमेशा कोशिश की जाती रही है. जब राष्ट्रपति झारखंड आतीं हैं तो बिजली काट दी जाती है.
  • मुख्यमंत्री रोजागार सृजन योजना से अब तक 12 हजार लोग लाभान्वित हुए हैं.
  • राज्य में सरकारी नियुक्तियों में माध्यमिक शिक्षकों, पंचायत सचिव, लोक अभियोजक, चिकित्सक, नर्स की नियुक्ति की है. आज भी 7 हजार लोगों को नियुक्ति पत्र दी जा रही है. आनेवाले समय में 45 हजार नियुक्तियां होगी.
  • सीएम ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि स्थानीय लोगों को रोजगार देने में इनको तकलीफ है. दूसरे राज्य के लोगों से मिलकर कोर्ट कचहरी का चक्कर लगाकर हमारी सरकार को परेशान करनी की कोशिश करते हैं.

यह भी पढ़ें:हेमंत सरकार के चार साल पूरे, मोरहाबादी मैदान मे भव्य कार्यक्रम, सीएम बांटेंगे नियुक्ति पत्र

यह भी पढ़ें:रांची में सीएम के कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा, मोरहाबादी मैदान पुलिस छावनी में तब्दील

यह भी पढ़ें:रांची में सीएम के कार्यक्रम को लेकर शहर के ट्रैफिक में बदलावः भारी वाहनों का प्रवेश वर्जित, कइयों के रूट डायवर्ट

Last Updated : Dec 30, 2023, 7:16 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details