झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

झारखंड विधनसभा उपचुनावः गठबंधन के स्टार प्रचारक होंगे सीएम हेमंत और कांग्रेस कोटे के 4 मंत्री - By elections in Dumka and Bermo assembly seats

झारखंड में दुमका और बेरमो विधानसभा सीट पर उपचुनाव होने हैं. इसे लेकर सभी दलों ने पूरी ताकत झोंक दी है. बेरमो विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस के प्रत्याशी कुमार जयमंगल को जीत दर्ज कराने के लिए सीएम हेमंत सोरेन समेत कई मंत्री लगातार प्रचार कर रहे हैं. वहीं कई केंद्रीय मंत्रियों के आने की भी संभावना है.

cm-hemant-and-four-ministers-to-be-coalition-star-campaigner-in-jharkhand-by-election
दुमका उपचुनाव

By

Published : Oct 18, 2020, 4:17 PM IST

रांची: बेरमो विधानसभा सीट पर उपचुनाव में गठबंधन की ओर से कांग्रेस के प्रत्याशी कुमार जयमंगल की जीत सुनिश्चित करने के लिए पार्टी पूरी जोर लगा रही है. इस उपचुनाव में स्टार प्रचारक की भूमिका में मुख्य रूप से मुख्यमंत्री और कांग्रेस कोटे के मंत्री शामिल हैं, साथ ही प्रदेश कांग्रेस प्रभारी आरपीएन सिंह के भी चुनाव प्रचार में आने की संभावना है. हालांकि राष्ट्रीय नेताओं के आने के संबंध में फिलहाल कुछ तय नहीं हुआ है.

जानकारी देते प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता

कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता आलोक दुबे ने बताया कि अमूमन उपचुनाव में राष्ट्रीय नेताओं का आगमन कम होता है और बिहार विधानसभा चुनाव भी है. ऐसे में राष्ट्रीय नेता बिहार चुनाव में भी पार्टी प्रत्याशियों के प्रचार के लिए ज्यादा समय निकाल रहे हैं. उन्होंने कहा है कि राष्ट्रीय नेताओं से भी प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष रामेश्वर उरांव संपर्क कर रहे हैं, ताकि वह भी दोनों विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव में गठबंधन के प्रत्याशियों के प्रचार के लिए आए.

इसे भी पढे़ं:- CM हेमंत सोरेन ने दी देवघर को दो बड़ी सौगात, स्ट्रीट वेंडर्स को मिला ऋण

आलोक दुबे ने कहा कि इन दोनों सीटों पर हो रहे उपचुनाव में मुख्य रूप से स्टार प्रचारक के रूप में राज्य के मुख्यमंत्री और सरकार में कांग्रेस कोटे के चार मंत्री हैं. इसके साथ ही राज्य की जनता स्टार प्रचारक है. उन्होंने कहा है कि जेएमएम सुप्रीमो से भी बात की जाएगी कि किस तरह से स्टार प्रचारक दोनों जगह पर प्रत्याशियों की जीत के लिए प्रचार कर सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details