रांची: जिले में कोरोना का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है. इसी को ध्यान में रखते हुए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने श्रावणी मेले के आयोजन को स्थगित करने का फैसला किया है.
देवघर से झारखंड मंत्रालय पहुंचे पंडा धर्म रक्षिणी सभा के प्रतिनिधियों से बात करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्तमान परिस्थितियों में मंदिर के दरवाजे खोलना जन स्वास्थ्य के लिहाज से उचित नहीं होगा. मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना को लेकर सरकार के सामने बड़ी चुनौतियां हैं. लेकिन, बाबा भोलेनाथ की कृपा और राज्यवासियों से मिल रहे सहयोग से हम इस महामारी को नियंत्रित करने की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहे हैं और इसे देखते हुए सरकार आवश्यक कदम उठा रही है. साथ ही उन्होंने कहा कि देवघर जिला प्रशासन को भी आवश्यक दिशा-निर्देश दिए जा रहे हैं. जिससे सुरक्षा में किसी भी तरीके की कमी न हो.